scorecardresearch

Gwalior: नाराज होकर मायके जा रही थी पत्नी, शराब के नशे में दुखी पति ने प्लेटफॉर्म पर चढ़ा दी कार

झांसी रेलवे मंडल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक युवक प्लेटफॉर्म पर कार लेकर चला गया. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल युवक की पत्नी नाराज होकर मायके जा रही थी. इससे दुखी होकर युवक ने शराब की और प्लेटफॉर्म पर कार चढ़ा दी.

The young man drove his car onto the platform The young man drove his car onto the platform

झांसी रेल मण्डल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब युवक चार पहिया वाहन से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर पहुंच गया. सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की कार को वहां से हटाया गया. इसके साथ ही युवक के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.

रेलवे प्लेटफॉर्म पर कार-
जानकारी के अनुसार 9 और 10 की देर रात लगभग 3 बजे झांसी रेल मंडल के ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर उप निरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक सफेद रंग की कार झांसी छोर से आगरा छोर की तरफ प्लेटफार्म पर आती हुई दिखी, जिस कारण स्टेशन पर मौजूद यात्री भी सहम गए.

उपनिक्षक राजावत ने तुरंत उस कार को रोका व कार चालक से पूछताछ की. पूछताछ में युवक ने अपना नाम नितिन राठौड़ निवासी बताया. नितिन ग्वालियर के महाराजपुर थाना के आदित्यपुरम का रहने वाला है.

सम्बंधित ख़बरें

नाराज होकर मायके जा रही थी पत्नी-
पूछताछ में युवक ने बताया कि उसकी पत्नी घर से लड़ाई करके मायके जा रही थी. इससे दुखी होकर उसने शराब पी और अपनी पत्नी को ढूंढते हुए रेलवे स्टेशन पहुंच गया. गुस्से में नितिन ने प्लेटफॉर्म पर कार चढ़ा दी.

कार की गई जब्त-
इसके बाद आरपीएफ ने कार चालक को रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और उसकी कार को जब्त कर लिया गया है. आरोपी ड्राइवर का मेडिकल टेस्ट कराया गया. इसमें आरोपी के नशे में होने की पुष्टि भी हुई.

झांसी रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि युवक शराब के नशे में था और गाड़ी को लेकर प्लेटफॉर्म पर चला गया था. तुरंत ही आरपीएफ ने मौके पर पहुँचकर उसे पकड़ लिया और संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.

(अजय झा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: