प्याज का पराठा
प्याज का पराठा
सर्दियों का मौसम आते ही गरमागरम और कुरकुरे पराठों की याद अपने आप आने लगती है, खास करके चाय के साथ. वहीं ठंड में शरीर को ऊर्जा देने वाले खाने की जरूरत होती है और ऐसे में हरा प्याज पराठा एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. यह पराठा स्वाद में जितना लाजवाब होता है उतना ही सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इसे नाश्ते, लंच या डिनर किसी भी वक्त आसानी से बनाया जा सकता है.
पराठा बनाने का सामान
बनाने का आसान तरीका
कुरकुरा बनाने का तरीका
हल्की आंच पर दोनों तरफ से सेकें. ऊपर से थोड़ा सा घी या तेल लगाकर पराठे को ब्राउन और कुरकुरा होने तक सेंक लें. ध्यान रखें कि पराठा ज्यादा तेज आंच पर न सेंके, वरना जल सकता है. ऐसा करने से पराठे कुरकुरे और स्वादिष्ट बनते हैं.
हरा प्याज पराठा गरमागरम मक्खन, दही, हरी चटनी और अचार सभी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगता है. इसे खाकर हर कोई आपकी तारीफ किए बिना नहीं रहेगा. सर्दियों में यह पराठा न सिर्फ पेट भरता है, बल्कि दिल को भी खुश कर देता है. कुल मिलाकर, हरा प्याज पराठा सर्दियों की एक आसान, स्वादिष्ट और सेहतमंद रेसिपी है, जिसे आप मिनटों में बनाकर पूरे परिवार को खुश कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें