

ब्रेकअप का दर्द सबको तोड़ देता है, कोई अकेला बैठ अच्छे पलों को याद कर आंसू बहाता है, तो कोई दोस्तों के साथ दिल हल्का कर लेता है. लेकिन चीन के झेजियांग प्रांत के एक युवक का दिल ऐसा टूटा कि उसने जो किया, उस पर किसी को यकीन ही नहीं हुआ.
अपनी एक्स को भुलाने के लिए लड़के ने खाना-पानी छोड़ दिया और जंगलों में जाकर रहने लगा. 6 दिन तक बिना किसी से मिले वो पहाड़ों में भटकता रहा और जब मिला, तो उसकी हालत ऐसी थी कि जिसने भी देखा, हैरान रह गया.
युवक की पहचान श्याओलिन के रूप में हुई है, जो हांगझोउ के यूहांग में अकेला काम कर रहा था. उसके बड़े भाई ने 22 जून को पुलिस को कॉल कर बताया कि उसका भाई 3 दिन से लापता है और आखिरी बार उससे 19 जून को बात हुई थी.
फ्लैट खाली, मोबाइल मौके पर ही मिला
पुलिस ने जब श्याओलिन के फ्लैट की जांच की तो वो खाली मिला. उसका मोबाइल फोन भी फ्लैट में ही पड़ा था, जिससे साफ हो गया कि युवक जानबूझकर सब कुछ छोड़कर कहीं निकल गया है. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि श्याओलिन ने 20 जून की दोपहर फ्लैट छोड़ा था और अगली सुबह 1 बजे उसे डलांग माउंटेन एरिया में देखा गया था.
100 पुलिसकर्मी लगातार सर्च ऑपरेशन में लगे रहे
मामले की गंभीरता को देखते हुए यूहांग पुलिस ने 100 से ज्यादा अफसरों, लोकल वॉलंटियर्स, सोनार डिवाइसेज, डॉग स्क्वॉड और ड्रोन्स की मदद से खोजबीन शुरू की लेकिन कई दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार 26 जून की सुबह यानी 6वें दिन श्याओलिन को लिनआन के एक पार्क में लगे कैमरे में देखा गया. तुरंत पुलिस टीम वहां पहुंची और उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया.
जंगली फल खाकर खुद को जिंदा रखा
यूहांग पुलिस स्टेशन के डिप्टी डायरेक्टर झू लिलियांग ने बताया, जब हमने उसे पाया तो उसके कपड़े फटे हुए थे और हालत बेहद खराब थी. पूरे छह दिन में श्याओलिन ने करीब 40 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की. वह जंगलों, गांवों और पहाड़ियों के रास्ते चलता रहा. शुरू के 3 दिन तक उसने ना कुछ खाया, ना पानी पिया. बाद में जब शरीर जवाब देने लगा तो उसने झरनों का पानी पीया और जंगल में मिलने वाले जंगली फल खाकर खुद को जिंदा रखा.
पुलिस ने समझाया, अब परिवार को नहीं देगा तकलीफ
पुलिस से बातचीत के बाद श्याओलिन ने माना कि उसका कदम बेहद गैर-जिम्मेदाराना था और उसने अपने परिवार को बेवजह परेशान किया. उसने वादा किया कि अब ऐसा दोबारा नहीं करेगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये कहानी
यह खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गई हैं. एक यूजर ने लिखा, “मैं हैरान हूं कि उसने मोबाइल छोड़ दिया, आजकल तो ब्रेकअप के बाद लोग स्टोरीज डालते हैं.” वहीं दूसरे ने लिखा, “इस एक्सट्रीम इंसान से ब्रेकअप कर के लड़की ने अच्छा ही किया.” एक ने लिखा, “श्याओलिन भले ही एक्स को भूलना चाहता था, लेकिन अब पूरी दुनिया उसे याद रखेगी.”