scorecardresearch

मिलिए पेरू की इस पेट डॉग माचिस से, जलते डायनामाइट को मुंह में दबाकर बचाई फैमिली की जान

पेरू की राजधानी लिमा में एक पेट डॉग ने वो कर दिखाया जो शायद इंसान भी न कर पाए. जिस तरह एक पेट डॉग ने जलते हुए डायनामाइट को मुंह में दबाकर पूरी फैमिली की जान बचाई, उसने उसे सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं, बल्कि पूरे शहर की हीरो बना दिया है.

Hero Dog Machis Hero Dog Machis
हाइलाइट्स
  • खुद की आवाज खो बैठी माचिस

  • अब बन गई पूरे इलाके की हीरो

पेरू में एक पेट डॉग माचिस ने अपने परिवार को मौत के मुंह से बचा लिया. दरअसल पेरू की राजधानी लिमा में एक पत्रकार कार्लोस के घर किसी ने जलता हुआ डायनामाइट फेंक दिया. लेकिन माचिन ने बड़ी ही सूझबूझ से हादसे को टाल दिया. हालांकि इस कोशिश में माचिस ने अपनी आवाज गंवा दी.

जलते डायनामाइट को मुंह में दबाकर भागी
घटना के समय कार्लोस की पालतू डॉग माचिस यार्ड में ही मौजूद थी. जैसे ही उसने जलता हुआ विस्फोटक देखा, वह तुरंत दौड़कर वहां पहुंची और उसे मुंह में दबा लिया. वह उसे चबाने लगी, जिससे डायनामाइट की फ्यूज वहीं बुझ गई और धमाका नहीं हो सका. इस तरह पूरे परिवार की जान बच गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई.

पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया
कार्लोस ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जांच में सामने आया कि वह विस्फोटक लैंडमाइन में इस्तेमाल होने वाले डायनामाइट जैसा था. बाद में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया.

अब भौंक नहीं पाती माचिस
विस्फोटक को मुंह में दबाने से माचिस की वोकल कॉर्ड डैमेज हो गई, जिससे अब वह ठीक से भौंक नहीं पाती. अब माचिस पूरे इलाके की लोकल हीरो बन चुकी है. लोग उसकी बहादुरी के किस्से सुनाते नहीं थक रहे. सोशल मीडिया पर भी माचिस की कहानी वायरल हो रही है.

इससे पहले  स्विट्जरलैंड में एक पेट डॉग ने अपने मालिक के 26 फीट गहरी खाई में गिरने के बाद वहीं बैठकर रेस्क्यू टीम की मदद की थी.