
इंग्लैंड का एक होटल काफी चर्चा में है. इस होटल के ओनर्स ने सोशल मीडिया पर ये प्रचारित किया था कि बुकिंग करने वालों को उनके होटल के रूम में रखे फ्रिज की सारी चीजें फ्री मिलेंगी. लोगों ने जोर शोर से बुकिंग की और जब कमरे में पहुंचे तो फ्रिज खोलते ही सिर पकड़कर बैठ गए.
दरअसल, एक ब्रिटिश होटल में जब एक गेस्ट को बताया गया कि उनके कमरे में रखा मिनी बार पूरी तरह फ्री है, तो वो काफी एक्साइटेड हो गए. लेकिन जैसे ही उन्होंने फ्रिज खोला, अंदर सिर्फ एक बोतल स्टिल वॉटर थी, न कोई स्नैक, न जूस, न ही कोई और ड्रिंक.
होटल में बुकिंग करने वाले एक कस्टमर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खाली फ्रिज की तस्वीर डालते हुए लिखा, “उन्होंने कहा कि मिनी बार की हर चीज फ्री है...” इस पोस्ट के बाद जैसे लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं और लोगों ने अपने अनुभव शेयर करने शुरू कर दिए.
ब्रेकफास्ट में थमा दिया था बिना छीला संतरा
एक यूजर ने बताया कि उन्होंने ग्लासगो के एक होटल में कॉन्टिनेंटल ब्रेकफास्ट ऑर्डर किया था. उन्हें उम्मीद थी कि नाश्ते में फल और पेस्ट्रीज मिलेंगी, लेकिन मिला सिर्फ एक क्रोइसां और एक बिना छीला संतरा वो भी ब्राउन पेपर बैग में.
एक और शख्स ने बताया कि उन्होंने लंदन में एक होटल बुक किया था, लेकिन जब पहुंचे तो होटल पूरी तरह बंद था और बाहर एक कचरे से भरा स्किप खड़ा था. दरवाजें बंद थे, फोन उठ नहीं रहा था, होटल अचानक बंद कर दिया गया था, लेकिन बुकिंग कैंसिल नहीं की गई थी.
जब पहुंचे तो होटल बंद पड़ा था
वहीं, एक तीसरे व्यक्ति ने बताया कि जब वह वेल्स के एक होटल में ठहरे थे, तो अचानक कोई दरवाजा खटखटाकर उन्हें वेल्स रग्बी टीम की जर्सी और किट देकर चला गया. वह समझे कि यह कोई स्वागत गिफ्ट है, लेकिन आधे घंटे बाद वही व्यक्ति वापस आया और कहा कि किट गलती से उनके कमरे में पहुंचा दी गई थी.
एक शख्स को दे दी गई थी बिना दूध की चाय
ऐसे ही एक और अनुभव में किसी को ब्रेकफास्ट में टेस्को ब्रांड के स्विस रोल, चिप्स और बिना दूध की चाय दी गई, जबकि दूसरे को 'फुल इंग्लिश ब्रेकफास्ट' के नाम पर सिर्फ टिन के मशरूम, टिन की बीन, ठंडी टोस्ट और तीन हॉट डॉग सॉसेज परोसी गई.