मनी प्लांट
मनी प्लांट
Money Plant Vastu Tips: लगभग हर व्यक्ति को पता है कि घर में मनी प्लांट लगाने से धन की प्राप्ति होती है, घर सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है. यही कारण है कि कुछ लोग तो बिना जाने समझे ही घर में कई सारे मनी प्लांट लगा लेते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सही है? जी नहीं, मनी प्लांट लगाने के भी कई नियम हैं, जिन्हें फॉलो करने पर ही धन की प्राप्ति होती है. ऐसे में अगर आप भी मनचाहे तरीके से घर में मनी प्लांट लगा रहे हैं, तो जरा ठहरिए... क्योंकि ऐसा करना आप पर उल्टा भी पड़ सकता है. तो चलिए आज इस लेख में आपको बताते हैं कि घर में कितने मनी प्लांट लगाना चाहिए और इसके नियम क्या हैं.
घर में कितने मनी प्लांट लगाना चाहिए?
अगर आप घर में मनी प्लांट लगाना चाहते हैं तो वास्तु के अनुसार, सिर्फ एक ही पौधा घर में लगाना चाहिए. एक मनी प्लांट लगाने से घर में सकारात्मकता आती है. वहीं अगर आप दो मनी प्लांट को जोड़े रखते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है. किसी भी पौधे को जोड़े में लगाने से उसकी ग्रोथ अच्छी होती है. वहीं एक साथ दो मनी प्लांट लगाने से आपको कुछ विशेष लाभ भी मिल सकते हैं.
मनी प्लांट लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
1. वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट रखने के लिए घर की दक्षिण-पूर्व दिशा पर लगाना सबसे शुभ माना गया है. यह दिशा धन और समृद्धि को आकर्षित करती है. वहीं मनी प्लांट को कभी भी घर की उत्तर-पूर्व दिशा में न रखें, वरना इससे आपको धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
2. मनी प्लांट अगर आप घर में लगा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि पौधा मिट्टी के गमले में ही लगाएं. प्लास्टिक या किसी अन्य धातु से बने गमले में मनी प्लांट नहीं लगाना चाहिए.
3. मनी प्लांट के पौधे को सूखने से बचाएं और समय-समय पर इसके सूखे व पीले पत्तों को हटाते रहें. इसका पौधा सूखना अशुभ संकेत माना जाता है. यदि पौधे की पत्तियां पीली हों तो उन्हें सावधानीपूर्वक अलग कर दें.
4. जिस स्थान पर मनी प्लांट लगा है वहां हमेशा सफाई रखें.
5. मनी प्लांट को घर में चुराकर से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को चुराकर लगाने से हम इसकी ऊर्जा को नकारात्मक ऊर्जा में बदल देते हैं, क्योंकि किसी भी तरह की चोरी को सही नहीं कहा जा सकता.
ये भी पढ़ें: