
क्या आपके किचन में भी अचानक से कॉकरोच दिख जाते हैं? आधी रात जब पानी पीने उठें और किचन की लाइट ऑन करें, तो दौड़ते-भागते कॉकरोच देखकर अक्सर डर और गुस्सा दोनों ही आता है. कॉकरोच सिर्फ गंदगी का ही नहीं बल्कि कई तरह की बीमारियों का भी कारण बनते हैं. डॉक्टर भी मानते हैं कि ये कीड़े फूड पॉइज़निंग, एलर्जी और अस्थमा जैसी समस्याओं को बढ़ा सकते हैं. ऐसे में सवाल उठता है- इन्हें किचन से हमेशा के लिए कैसे भगाया जाए?
1. बेकिंग सोडा और चीनी का जादू
कॉकरोच मीठा बेहद पसंद करते हैं. एक कटोरी में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाकर किचन के कोनों में रख दें. चीनी कॉकरोच को आकर्षित करेगी और बेकिंग सोडा उनके शरीर पर असर डालकर उन्हें खत्म कर देगा.
2. नींबू और सिरके का कमाल
किचन की सफाई के लिए पानी में नींबू का रस और थोड़ा सिरका डालकर पोछा लगाएं. नींबू की महक और सिरके की तीक्ष्णता कॉकरोच को किचन से दूर रखने का काम करेगी.
3. बोरिक पाउडर का प्रयोग
यह तरीका सबसे ज्यादा पुराना और असरदार माना जाता है. किचन के अंधेरे हिस्सों या सिंक के आसपास बोरिक पाउडर छिड़क दें. कॉकरोच इसे अपने पैरों और शरीर पर ले जाते हैं, जो धीरे-धीरे उन्हें खत्म कर देता है.
4. तेजपत्ता और लौंग की महक
किचन में अगर आप कॉकरोच भगाना चाहते हैं, तो तेजपत्ता और लौंग के छोटे पाउच बनाकर कोनों में रख दें. इनकी तेज महक कॉकरोच को वहां टिकने नहीं देगी.
5. कॉफी पाउडर का ट्रिक
कॉफी की महक इंसानों के लिए ताजगी लाती है, लेकिन कॉकरोच इसे बिल्कुल पसंद नहीं करते. एक छोटी डिब्बी में कॉफी पाउडर डालकर पानी से भिगो दें. कॉकरोच इसकी ओर आकर्षित होते हैं और उसमें फंस जाते हैं.
6. किचन को रखें पूरी तरह सूखा
कॉकरोच नमी वाली जगहों पर ज्यादा पनपते हैं. रात में सिंक को पूरी तरह सूखा पोंछ दें और किचन की फर्श पर पानी बिल्कुल न छोड़ें.
7. कचरा डिब्बा रोज़ खाली करें
अगर किचन में पड़ा कचरा कई दिनों तक साफ न हो, तो यह कॉकरोच का सबसे बड़ा अड्डा बन जाता है. इसलिए रोज़ाना कचरे का डिब्बा खाली करें और उसे धोकर सूखा कर रखें.
कीटनाशक या स्प्रे जरूरी नहीं
कॉकरोच को भगाने के लिए महंगे कीटनाशक या स्प्रे का इस्तेमाल करना जरूरी नहीं है. किचन में मौजूद ये आसान ट्रिक्स न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके घर को कॉकरोच-फ्री बना सकते हैं.
अगली बार जब भी कॉकरोच किचन में दिखाई दे, तो इन देसी नुस्खों को आजमाना न भूलें. यकीन मानिए- कुछ ही दिनों में आपका किचन साफ, सुरक्षित और चमचमाता नजर आएगा.