scorecardresearch

Lizard Repellent Plants: घर में घूम रही हैं छिपकलियां? ले आएं ये 5 पौधे... झट से हो जाएंगी नौ दो ग्यारह!

5 Lizard Repellent Plants: आज हम आपको ऐसी ही 5 पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर में रखने से आप कोने-कोने से छिपकलियों को भगा सकते हैं. साथ ही ये बच्चों और पेट जानवरों के लिए भी बहुत सेफ हैं.

घर से छिपकलियां भगाने के तरीके घर से छिपकलियां भगाने के तरीके

Plants to Keep Lizards Away Naturally: क्या आप भी घर में घूम रही छिपकलियों से परेशान हैं? क्या आप भी छिपकलियों को घर से भगाने के लिए नए-नए पैंतरे और नुस्खे ढूंढते फिरते हैं? अगर हां, तो अब बेफिक्र हो जाइए, क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें घर लगाने मात्र से छिपकलियों घर से नौ-दो-ग्यारह हो जाएंगी. तो चलिए जानते हैं इस पौधों के बारे में.

तुलसी
पूजा-पाठ के अलावा तुलसी का पौधा छिपकलियों को भगाने के लिए भी कारगर माना जाता है. इसके साथ ही ये मच्छरों और अन्य कीटों को भी घर से दूर रखता है. आप इसके पौधे को रसोई, बालकनी या मुख्य दरवाजों के आसपास गमलों में लगा सकते हैं. इसकी तीखी महक से छिपकलियां भाग जाएंगी.

रोजमेरी
रोजमेरी गमलों में आसानी से उग जाता है और आप इसे बालकनी, खिड़की या दरवाजे के पास रख सकते हैं. इसकी तेज गंध छिपकलियों को पसंद नहीं आती है. खास बात यह है कि रोजमेरी साथ ही इससे कीड़े भी दूर रहते हैं.

लैवेंडर
लैवेंडर का पौधा छिपकली को भी दूर भगाने में बेहद मददगार साबित होता है. इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण की खुशबू छिपकली को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. घर की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ ये अन्य कामों में भी मददगार होता है.

लेमनग्रास
लेमनग्रास में सिट्रोनेला नामक तेल पाया जाता है, जो एक शक्तिशाली और प्राकृतिक कीट-विरोधी तत्व है. इसकी तेज और सिट्रस जैसी गंध छिपकलियों को बहुत परेशान करती है, जिससे वे आसपास नहीं भटकती.

पेंसिल ट्री (Pencil Tree)
यह पौधा गर्म जगहों में अच्छी तरह बढ़ता है और इसे ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं होती. पेंसिल ट्री की बनावट छिपकलियों को पसंद नहीं आता. ध्यान रखें कि इसके रस को सीधे हाथ से न छुएं, इससे आपको एलर्जी हो सकती है. इस कारण आप पेंसिल ट्री को बगीचे या टेरेस पर ही लगाएं.

ये भी पढ़ें: