scorecardresearch

Aparajita Gardening Tips: जनवरी महीने में अपराजिता में डाल दो ये फ्री की चीज, नीले फूलों से भर जाएगा गमला!

Aparajita Gardening Tips In Hindi: अपराजिता के पौधों को सर्दियों के मौसम में एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है. ऐसे में चलिए आपको एक ऐसी फ्री चीज के बारे में बताते हैं जिसे पौधे में डालने से आपका पौधा एकदम हरा-भरा रहेगा और फूलों से भर जाएगा.

अपराजिता अपराजिता

Aparajita Gardening Tips: सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने और धूप कम होने के कारण अपराजिता के पौधों की ग्रोथ धीमी हो जाती है और पत्ते पीले पड़ जाते हैं. ऐसे में अपराजिता ऐसा पौधा है, जिसे सर्दियों के मौसम में एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है. ऐसे में चलिए आपको एक ऐसी फ्री चीज के बारे में बताते हैं जिसे पौधे में डालने से आपका पौधा एकदम हरा-भरा रहेगा और फूलों से भर जाएगा.

हम बात कर रहे हैं केले के छिलकों के बारे में. दरअसल, केले के छिलके पोटेशियम का बेहतरीन स्रोत हैं, जो फूल खिलाने में मदद करते हैं. साथ ही ये नेचुरल खाद के रूप में काम करता है.

कैसे करें केले के छिलकों का उपयोग
सबसे पहले पौधे को पोषक तत्व देने से पहले मिट्टी को तैयार करना जरूरी है. इसके लिए गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें ताकि जड़ों तक हवा पहुंच सके. अब केले के 2 से 3 छिलके लें, इन्हें थोड़ा सुखा लेना बेहतर है. उसके बाद मिट्टी में दबा दें. ध्यान रहे कि छिलकों को हमेशा सूखी मिट्टी में दबाएं और इन्हें मुख्य जड़ से थोड़ा दूर रखें ताकि फंगस का खतरा न रहे.

इन चीजों का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
अगर आपके पास केले के छिलके नहीं हैं, तो आप बादाम के छिलके, संतरे के छिलके या मटर के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. संतरे के छिलके मिट्टी को थोड़ा एसिडिक बनाते हैं, जो अपराजिता जैसे फूलों वाले पौधों को बहुत पसंद है. ये होममेड फर्टिलाइजर मिट्टी में धीरे-धीरे घुलते हैं और पौधे को लंबे समय तक पोषण देते हैं और फूलों को बढ़ाने में मददगार होता है.

अपराजिता के फूल के फायदे
अपराजिता के फूल, पत्ते और जड़ का उपयोग अनेक रोगों के उपचार में किया जाता है. इसका सही तरीके से उपयोग करने से शारीरिक और मानसिक लाभ होते हैं. अपराजिता के फूलों में प्राकृतिक एंथोसायनिन वर्णक पाया जाता है, जो शरीर के लिए लाभकारी है. अपराजिता के फूल और जड़ का उपयोग स्मरण शक्ति बढ़ाने और दिमाग को सक्रिय करने में सहायक होता है. यह तनाव, चिंता और अनिद्रा को दूर करता है. अपराजिता के फूल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. यह वजन घटाने और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करती है. साथ ही हृदय स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का भी काम करती है.

ये भी पढ़ें: