scorecardresearch

सारे महंगे प्रोडक्ट छोड़ दो, चेहरे पर लगाओ मटर का पैक, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस की ग्लो का यही है राज!

Matar Face Pack For Glowing Skin: मटर शरीर में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है, जो हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है. मटर में मौजूद विटामिन सी कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जिम्मेदार होता है. इसके साथ ही मटर बीटा कैरोटीन (विटामिन ए) से भरपूर होता है. जो स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है.

मटर मास्क मटर मास्क
हाइलाइट्स
  • मटर मास्क लगाने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है

  • मटर में मौजूद विटामिन सी शरीर में कोलेजन को बढ़ाता है

  • मटर पैक को हफ्ते में दो बार जरूर इस्तेमाल करें

Green Pea For Natural Glow: सुंदर और निखरता हुआ चेहरा हर महिला का ख्वाब होता है, जिसके लिए महिलाएं जी-जान एक कर देती हैं. ऐसे में अगर आप भी महंगे और बेअसर प्रोडक्ट लगा-लगा कर थक गई हैं तो एक बार मटर के इस पैक को चेहरे पर जरूर लगाएं. बेशक मटर के पैक का नाम सुनते ही आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर ये क्या अटपटा सा पैक है, लेकिन यकीन मानिये ये मटर का पैक वाकई में असरदार है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये पैक बनाएं कैसे.

क्या है मटर मास्क
मटर शरीर में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाता है, जो हेल्दी स्किन के लिए जरूरी है. मटर में मौजूद विटामिन सी कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए जिम्मेदार होता है. इसके साथ ही मटर बीटा कैरोटीन (विटामिन ए) से भरपूर होता है. जो स्किन के लिए काफी लाभदायक होता है.

मटर के देसी पैक कैसे बनाएं
आप मटर का पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी मटर लें. इस मटर को 15 मिनट के लिए धीमी आंच पर उबाल लेना है और कुछ देर के लिए ठंडा होने दें. फिर इसे मिक्सी में पीस लें. और बर इस तरह आपका मटर का मास्क बनकर एकदम तैयार है.

मटर पैक कैसे इस्तेमाल करें
इसे लगाने के लिए सबसे पहले फेस वॉश करें और तौलिए से चेहरे को साफ कर ले. इसके बाद आपको इस मटर के मास्क को साफ त्वचा पर लगाना है. पैक को 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और बाद में मुंह धोकर साफ कर लें. इससे चेहरे पर नेचुरल तरीके से चमक आ जाएगी. इस पैक को आप हफ्ते में 2 बार लगाएं. और नतीजा 15 दिन के अंदर दिख जाएगा. आप के स्किन में नेचुरल ग्लो होगा, दाग-धब्बे गायब हो जाएंगे और मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा.

मटर के फायदे
मटर में मौजूद विटामिन सी शरीर में कोलेजन को बढ़ाता है. इसके साथ ही हरी मटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं इसलिए इससे बने फेस पैक त्वचा के लिए बेहद लाभकारी हो सकते हैं. हरी मटर का फेस पैक त्वचा की रंगत के साथ त्वचा में मॉइस्चर बनाए रखता है.

ये भी पढ़ें: