scorecardresearch

Tulsi Plant Care Tips: सर्दियों में भी एकदम हरी हो जाएगी सूखी हुई तुलसी, बस डालें 1 चम्मच ये चीज

Tulsi Plant Care Tips: कई लोगों की तुलसी में तो मिली बग्स लग जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपनी तुलसी को फिर से हरा-भरा बना सकते हैं.

Tulsi Plant Care Tips Tulsi Plant Care Tips
हाइलाइट्स
  • मिली बग्स से ऐसे पाएं छुटकारा

  • राख से बनेगा तुलसी का संजीवनी टॉनिक

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है. लगभग हर घर में तुलसी का पौधा लगाया जाता है और इसकी नियमित पूजा भी की जाती है. अगर आपने भी अपने घर पर तुलसी कै पौधा लगाया हुआ है तो आप उसकी केयर करना शुरू कर दें. सर्दियों में तुलसी का पौधा सबसे पहले सूखने लगता है. कई लोगों की तुलसी में तो मिली बग्स लग जाते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपनी तुलसी को फिर से हरा-भरा बना सकते हैं.

सर्दियों में क्यों सूखने लगती है तुलसी
सर्दियों में तापमान गिरने की वजह से तुलसी को पर्याप्त गर्माहट नहीं मिल पाती. इसके अलावा धूप कम मिलना, जरूरत से ज्यादा या बहुत कम पानी देना और मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी भी पौधे को कमजोर बना देती है. यही कारण है कि तुलसी सबसे पहले असर दिखाने लगती है.

धूप दिखाना है सबसे जरूरी
अगर आपने तुलसी के पौधे को ऐसी जगह रखा है जहां धूप नहीं आती, तो यह उसकी खराब हालत की बड़ी वजह हो सकती है. तुलसी को रोज कम से कम 3-4 घंटे की धूप की जरूरत होती है. सर्दियों में सुबह की हल्की धूप तुलसी के लिए सबसे फायदेमंद मानी जाती है. इसलिए पौधे को खुले स्थान पर रखें, जहां उसे भरपूर रोशनी मिल सके.

पानी का सही तरीका अपनाएं
सर्दियों में तुलसी को ज्यादा पानी देने से उसकी जड़ें सड़ सकती हैं. इसलिए ध्यान रखें कि मिट्टी पूरी तरह सूखने के बाद ही पानी दें. रोजाना भारी पानी देने के बजाय पौधे पर हल्का पानी स्प्रे करना ज्यादा फायदेमंद होता है. इससे पत्तों में नमी बनी रहती है और पौधा फ्रेश नजर आता है.

काम आएगा ये जादुई नुस्खा

  • सर्दियों में अलाव (लकड़ी) जलाने के बाद जो राख बचती है उसे सिलवट्टे पर अच्छी तरह से बारीक कर लें और ये मिश्रण सिर्फ एक चम्मच अपनी तुलसी की जड़ में डाल दें. कुछ ही दिनों में आपको पौधा फिर से हरा भरा हो जाएगा. 

  • राख में पोटैशियम और अन्य मिनरल्स होते हैं, जो मिट्टी की गुणवत्ता सुधारते हैं और पौधे को जरूरी पोषण देते हैं. यह उपाय हफ्ते में सिर्फ एक बार करें. कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि तुलसी के पत्ते फिर से हरे और चमकदार होने लगेंगे

  • अगर तुलसी के पत्तों पर सफेद या छोटे कीड़े दिखाई दें, तो तुरंत उपाय करें. नीम के पत्तों को पानी में उबालकर ठंडा कर लें और इस पानी का हल्का स्प्रे पौधे पर करें. इससे कीड़े दूर हो जाते हैं और पौधा सुरक्षित रहता है.