Money Plant Caring Tips
Money Plant Caring Tips मनी प्लांट सबसे पसंदीदा इनडोर प्लांट है. यह न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है, बल्कि हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है. लेकिन सर्दियों के मौसम में पौधों की ग्रोथ काफी स्लो हो जाती है. खासकर मनी प्लांट का पौधा तो मुरझाने लगता है. ठंडी हवाएं, कम तापमान और धूप की कमी इसे कमजोर बना देती हैं. ऐसे में इसकी स्पेशल केयर करना जरूरी है ताकि पौधा हरा-भरा बना रहे.
इस मौसम में मनी प्लांट की पत्तियों का पीला होना सबसे आम समस्या है. अगर समय रहते ध्यान न दिया जाए तो पौधा धीरे-धीरे सूखने लगता है. आइए जानते हैं कि सर्दियों में मनी प्लांट को कैसे हेल्दी रखें.
पीली पत्तियां दिखें तो तुरंत हटाएं
सर्दियों में जैसे ही आप देखें कि मनी प्लांट की पत्तियां पीली होने लगी हैं, उन्हें तुरंत काटकर हटा दें. पीली या सूखी पत्तियां ज्यादा देर पौधे पर रहने से फंगस फैल सकता है और पूरी बेल को खराब कर सकता है. मिट्टी में गिरने वाली सूखी पत्तियां नमी के साथ मिलकर फंगस बनाती हैं, जिससे जड़ें कमजोर हो जाती हैं. इसलिए हर दो-तीन दिन में पत्तियों को जांचना और साफ करना जरूरी है.
धूप जरूरी है पर सीधी धूप नहीं
मनी प्लांट को हल्की, छनकर आने वाली धूप बहुत पसंद होती है. इसे ऐसी जगह रखें जहां तेज ठंडी हवा न लगे और इनडायरेक्ट सनलाइट मिल सके. अगर आपके घर में धूप बहुत कम आती है, तो परेशान ना हों मनी प्लांट कम रोशनी में भी जिंदी रहता है. बस ध्यान रखें कि पानी कम दें ताकि मिट्टी में नमी ज्यादा न हो. धूप की कमी से ये मरता नहीं, लेकिन ग्रोथ धीमी जरूर हो जाती है.
सर्दियों में पानी कम दें, वरना जड़ें सड़ जाएंगी
इस मौसम में ओवर-वॉटरिंग सबसे बड़ा खतरा है. तापमान कम होने की वजह से मिट्टी जल्दी सूखती नहीं है.
हफ्ते में एक बार पानी देना काफी है.
तभी पानी दें जब मिट्टी ऊपर से 1-2 इंच तक सूखी लगे.
ज्यादा पानी जड़ों में फंगस पैदा करता है, जिससे पौधा धीरे-धीरे काला पड़ने लगता है.
अगर पौधा पानी में बैठा है या पॉट में ड्रेनेज होल नहीं हैं, तो सर्दियों में इसके खराब होने की संभावना और बढ़ जाती है.
फर्टिलाइजर कम दें, वरना ग्रोथ रुक जाएगी
सर्दियों में पौधे की ग्रोथ स्लो होती है, इसलिए इस समय ज्यादा खाद नहीं देनी चाहिए.
एनपीके 19:19:19 और सीवीड एक्स्ट्रैक्ट सर्दियों में हल्की मात्रा में देना सबसे अच्छा माना जाता है.
फर्टिलाइजर को पानी में घोलकर 20 दिन में एक बार ही डालें.
घर में बना बनाना पील फर्टिलाइजर भी अच्छा विकल्प है, लेकिन बहुत हल्की मात्रा में दें. इसमें प्याज का फर्टिलाइजर सबसे ज्यादा फायदेमंद है.
लेकिन ज्यादा खाद देने से जड़ें जल सकती हैं और पत्तियां काली पड़ने लगती हैं.
कई लोग मनी प्लांट की नई कटिंग्स लगाकर नई बेलें उगाना चाहते हैं, लेकिन सर्दियों में यह बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
प्रोपेगेशन का बेस्ट टाइम फरवरी से जून के बीच होता है.
सर्दियों में कटिंग्स आसानी से रोट हो जाती हैं और ग्रोथ शुरू ही नहीं होती.