
गाजियाबाद में एक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ महिला थाने में गंभीर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि उसका पति उसे बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी दिखने और बनने के लिए मजबूर करता था. इसके लिए उस पर रोजाना तीन-तीन घंटे एक्सरसाइज करने का दबाव बनाया जाता था और जब वह थकान या स्वास्थ्य कारणों से कसरत नहीं कर पाती, तो कई-कई दिनों तक उसे खाना तक नहीं दिया जाता था.
नोरा फतेही जैसी लड़की चाहिए थी
महिला की शादी मार्च 2025 में गाजियाबाद में धूमधाम से हुई थी. शादी में गहने, 24 लाख रुपये की महिंद्रा स्कॉर्पियो, 10 लाख की नकदी सहित कुल 76 लाख रुपये का खर्च आया था. इसके बावजूद शादी के बाद पति और ससुरालवालों ने जमीन, नकदी और महंगे सामान की लगातार मांग की. महिला ने बताया कि उसके पति शिवम उज्ज्वल, जो सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर हैं, अक्सर उसे ताने देते और कहते कि उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है क्योंकि उन्हें तो नोरा फतेही जैसी खूबसूरत लड़की मिल सकती थी.
पति देखता था दूसरी औरतों की तस्वीरें
पत्नी का आरोप है कि उसका पति दूसरी लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखता रहता था और जब उसने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर चुप करा दिया गया. महिला ने सास-ससुर और ननद पर भी मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना, गाली-गलौज और बार-बार दहेज मांगने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि उसे मायके से कपड़े, ओवन और गहने लाने के लिए दबाव डाला गया.
जुलाई में हो गया अबॉर्शन
शिकायत के अनुसार शादी के कुछ समय बाद महिला गर्भवती हुई, लेकिन इस दौरान भी ससुराल पक्ष ने उसे ऐसी चीजें खाने को दीं जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. जुलाई 2025 में उसे अत्यधिक रक्तस्राव और असहनीय दर्द की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने बताया कि मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न तथा गलत खान-पान के कारण उसका गर्भपात हो गया.
महिला का आरोप है कि उसके मायके जाने के बाद पति, सास और ननद ने वीडियो कॉल करके उसे और उसके परिवार को गालियां दीं और तलाक लेने की धमकी दी. 26 जुलाई को जब वह अपने माता-पिता के साथ ससुराल लौटी तो बातचीत के बावजूद उसे घर में घुसने नहीं दिया गया और तीज-त्योहार पर मायके से दिए गए गहनों तक को वापस करने से साफ इंकार कर दिया गया.
ससुराल पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप
पीड़िता (शानू उर्फ शानवी) ने अपनी तहरीर में पति शिवम उज्ज्वल, के साथ ही अपनी सास, ससुर ,और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, गर्भपात कराने, धमकी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस से सख़्त कार्रवाई की मांग की है.
-मयंक गौर की रिपोर्ट