scorecardresearch

Jaipur: क्या है जयपुर की केक मिक्सिंग परंपरा, गुलाबी नगरी में फैली क्रिसमस की खुशबू

Cake Mixing Ceremony in Jaipur: गुलाबी नगरी जयपुर में केक मिक्सिंग परंपरा सदियों से चली आ रही है. यह परंपरा क्रिसमस के स्वागत का प्रतीक मानी जाती है. केक मिक्सिंग के दौरान तैयार किया गया मिश्रण आने वाले हफ्तों में क्रिसमस केक के रूप में परोसा जाता है, जो प्रेम, साझेदारी और एकजुटता का प्रतीक होता है. 

Cake Mixing Ceremony in Jaipur Cake Mixing Ceremony in Jaipur

गुलाबी नगरी जयपुर में अब क्रिसमस की आहट सुनाई देने लगी है. जगमगाती रोशनियों, उत्साह और मिठास के इस मौसम की शुरुआत इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर के वार्षिक केक मिक्सिंग समारोह के साथ हुई. इस पारंपरिक आयोजन ने न केवल उत्सवों की आधिकारिक शुरुआत की, बल्कि शहर में क्रिसमस के उल्लास और गर्मजोशी का भी माहौल बना दिया.

समारोह में शहर के समाजसेवी, सोशलाइट्स, इन्फ्लुएंसर और कॉरपोरेट जगत के प्रतिष्ठित अतिथि एक साथ जुटे और होटल टीम के साथ पारंपरिक केक मिक्सिंग रस्म में भाग लिया. रंग-बिरंगे सूखे मेवे, नट्स, सुगंधित मसाले और खुशबूदार स्पिरिट्स को एक साथ मिलाने की इस प्रक्रिया ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया.

क्रिसमस के स्वागत का प्रतीक है यह परंपरा  
सदियों पुरानी केक मिक्सिंग परंपरा क्रिसमस के स्वागत का प्रतीक मानी जाती है. केक मिक्सिंग के दौरान तैयार किया गया यह मिश्रण आने वाले हफ्तों में क्रिसमस केक के रूप में परोसा जाता है, जो प्रेम, साझेदारी और एकजुटता का प्रतीक होता है. इस रस्म को आनंद और अपनत्व की शुरुआत के रूप में भी देखा जाता है, क्योंकि इसमें हर कोई एक साथ मिलकर त्योहारों की तैयारी करता है.

विशेष हाई टी का भी आयोजन 
इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर के इस वार्षिक आयोजन के बाद, अतिथियों के लिए विशेष हाई टी का भी आयोजन किया गया. इसमें होटल के पाक विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए क्रिसमस-थीम वाले व्यंजनों और मिठाइयों के स्वाद का सभी आनंद उठाया. 

इस अवसर पर होटल के जनरल मैनेज नलिन मंदीरत्ता ने कहा, केक मिक्सिंग समारोह हमारे लिए केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक भावना है, जो लोगों को साथ लाती है. हमारा उद्देश्य हमेशा से खुशी, अपनत्व और गर्मजोशी के साथ ऐसे अनुभवों को साझा करना रहा है, जो यादगार बन जाएं. यह वार्षिक आयोजन हमारे क्रिसमस उत्सवों की शुरुआत का प्रतीक है और हमारी आतिथ्य की भावना को दर्शाता है.