टैंक में मिसा खजाना
टैंक में मिसा खजाना
कहते हैं किस्मत एक ऐसी चीज है, जो रंक को राजा तक बना सकती है. इसका जीता-जागता सबूत निक मीड, जिन्होंने केवल अपने शौक के लिए 30,000 पाउंड (लगभग 363000 रुपये)में एक टैंक खरीदा. देखने में ये टैंक एकदम मामूली था. लेकिन एक दिन निक को अचानक से टैंक के अंदर से कुछ ऐसा मिला जिससे उसकी तो किस्मत ही बदल गई. और अब निक चारों तरफ चर्चा का विषय बने हुए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये मालामाल कर देने वाला मामला क्या है.
दरअसल, निक मीड ने साल 2017 में 30,000 पाउंड में एक रूसी T54/69 टैंक खरीदा था. ये टैंक उन्होंने रिस्टोर करके अपने 150 मिलिट्री गाड़ियों के कलेक्शन में शामिल करने के मकसद से खरीदा था. खरीदने के बाद उन्होंने अपने साथी मैकेनिक टॉड चैंबरलेन के संग उस डीजल फ्यूल टैंक को खोलने का फैसला किया. साथ ही टैंक खोलते हुए एक वीडियो भी बनाया, ताकि अगर उसमें कोई गोला-बारूद हो जिसे ठिकाने लगाना हो, तो उसे हटाया जा सके.
टैंक के अंदर करोड़ों का खजाना
लेकिन, जैसे ही उन्होंने टैंक खोला तो अंदर जो था उसे देख तो निक और उनके दोस्त के होश ही उड़ गए. दरअसल, टैंक के अंदर निक को सोने की ईंटें मिलीं, जिनका वजन हर एक का 5 किलो था. जब निक के दोस्त टॉड ने इसकी कीमत आंकी तो कैलकुलेशन के अनुसार, इन सोने की ईंटो की कीमत लगभग 2 मिलियन पाउंड यानी 24240000 रुपये आंकी.
इतने सोने का क्या किया
इतना सोना देखते ही निक और टॉड ने सोचा कि वे पुलिस को बुलाएं, लेकिन फिर अधिकारियों ने फिर सोना ले लिया और उन दोनों को एक रसीद दे दी. उन्होंने बताया कि, 'हमें नहीं पता था कि क्या करना है. आप पांच सोने की ईंटें बिना सवाल पूछे कैश कन्वर्टर्स में नहीं ले जा सकते, इसलिए हमने पुलिस को बुलाया.' इस बीच निक ने कहा कि यह रूसी टैंक एक डील का हिस्सा था. इस डील में निक ने एक आर्मी लॉरी और एक एबॉट सेल्फ-प्रोपेल्ड गन में ट्रेनिंग ली थी.
कहां से आया सोना
निक ने बताया कि, जहां तक सोने के वहां पहुंचने की बात है, तो दोनों की थ्योरी यह है कि 1990 के दशक में खाड़ी युद्ध के दौरान इराकी सैनिकों ने कुवैत में इसे लूटा था, इससे पहले कि टैंक को पकड़कर ब्रिटेन ले जाया गया. कथित लुटेरों ने क्या किया था, इस पर निक ने सुझाव दिया कि उन्होंने फ्यूल टैंक में एक छेद किया होगा और अपना लूटा हुआ माल उसमें भर दिया होगा. निक ने आगे कहा, 'अगर मुझे कोई सोना वापस नहीं भी मिलता है, तो भी मेरे पास मेरे खूबसूरत टैंक तो रहेंगे ही.'
ये भी पढ़ें: