
मध्य प्रदेश राज्य के गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के बंजारी बर्री गांव की पंचायत के बीच एक महिला ने पति की हत्या का कबूलनामा किया था ...पंचायत के सामने महिला ने ये बात कबूली थी कि उसने ही अपने पति की हत्या की है ,लेकिन हत्या के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया था. लेकिन पुलिस की पूछताछ में महिला ने हत्या के पीछे की असल वजह का खुलासा किया है.
प्रेम प्रसंग और मारपीट बनी हत्या की वजह
पुलिस पूछताछ में महिला सम्पो बाई ने बताया कि उसके पति कैलाश बीमार रहने के बावजूद शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करते थे. उसे संक्रमण और दर्द महसूस होता था, इस वजह से उसने मना किया. गुस्से में कैलाश ने उसे पीटा और गला घोंटने की कोशिश की.
सम्पो ने बताया कि वह मुश्किल से खुद को छुड़ा कर बाहर निकली. जब पति घर छोड़कर जाने लगा, तो वह उसी रस्सी से पीछे से गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी. पति बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई.
प्रेमी के साथ अंतिम संस्कार और पुलिस में खुलासा
हत्या के बाद सम्पो ने जमीन मालिक प्रदीप भार्गव को फोन कर सूचना दी. उसने कहा कि यह बात किसी से मत कहना और पोस्टमार्टम भी नहीं होने देना. महिला ने ऐसा ही किया, जिससे शव का जल्दी अंतिम संस्कार कर दिया गया.
लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के गले पर रस्सी के निशान देख परिवार और गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. जांच में, पंचायत में महिला से जब विस्तार से पूछताछ की गई, तो उसने अपनी हत्या कबूली और हत्या की वजह भी बताई. पुलिस ने प्रेम प्रसंग और मारपीट को हत्या की मुख्य वजह बताया.
पुलिस कार्रवाई और मामला अब जांच में
पुलिस ने महिला सम्पो बाई और प्रेमी प्रदीप भार्गव दोनों को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामला संवेदनशील है, क्योंकि हत्या की सूचना देर से मिली और शव का अंतिम संस्कार पहले ही हो चुका था. अब पुलिस सभी बिंदुओं से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी.
-विकास दीक्षित की रिपोर्ट
---------समाप्त---------