scorecardresearch

Mumbai: कबाड़ से कमाल! सनी सिक्का ने शराब की बेकार बोतलों को दिया नया लुक, खड़ी की कंपनी

मुंबई के सनी सिक्का शराब की बेकार की बोतलों से अपना कारोबार शुरू किया. सनी इन बोतलों पर डिजाइन बनाते हैं. इस आर्ट से सजी बोतलें गिफ्ट देने के काम भी आ रही हैं. इन बोतलों से सनी सिक्का स्मॉल से लेकर बड़े ग्लास, वॉटर जग जैसे डेकोरेटिंग प्रोडक्ट बनाते हैं. उन्होंने अपनी कंपनी भी शुरू की है.

The Bottle Art The Bottle Art

कलाकारों की अलग ही दुनिया होती है. उनकी दुनिया को हर कोई नहीं समझ सकता है. जो चीजें हमारे लिए बेकार हो जाती हैं, कलाकार उसमें भी जान भर देता है. मुंबई के एक शख्स ने अपने हाथों से एक अलग ही कला की दुनिया  बनाया है. इन आर्टिस्ट का नाम सनी सिक्का है. ये बेकार पड़ी बोतलों से लोगों के घर सजा रहे हैं. वो अपने इस काम से ना केवल पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि लोगों के घरों को भी खूबसूरत बना रहे हैं.

बेकार की बोतलों से सजाई अलग दुनिया-
मुंबई के सनी सिक्का ने एक अलग कारोबार शुरू किया है. उनकी ये कोशिश सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सनी की कलाकारी की खूब डिमांड है. सनी बेकार की बोतलों से अलग-अलग तरह के डेकोरेटिंग प्रोडक्ट बनाते हैं.

जिन बोतलों को हम कचरे में या सड़कों पर फेंक देते हैं. इससे पर्यावरण को काफी नुकसान होता है. इससे जानवरों के साथ इंसानों को भी खतरा होता है. सनी सिक्का इन बेकार और खतरनाक बोतलों को इस लायक बनाते हैं कि वे अब लोगों के घरों की शोभा बन रहे हैं. 

बेकार बोतलों से क्या बनाते हैं सनी सिक्का?
लोग अपने यहां पड़ी ख़ाली बोतलें लेकर इनके शॉप में पहुंचते हैं और उसमें डिजाइन बनवाते हैं. इस आर्ट से सजी बोतलें गिफ्ट के काम भी आ रही हैं. यही नहीं, इन बोतलों से सनी सिक्का स्मॉल से लेकर बड़े ग्लास, वॉटर जग, दिये जैसे डेकोरेटिंग प्रोडक्ट के अलावा ऑयल डिस्पेंसर, साबुन दानी, आइस बॉल तक बना रहे हैं.

साल 2023 में शुरू किया था बिजनेस-
पर्यावरण प्रेमी सनी सिक्का ने साल 2023 में ये बिजनेस शुरू किया और आज देखते-देखते ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बना ली है. इनकी बनाई गई बोतलें देश के कोने-कोने में सप्लाई की जा रही हैं. 'द बोतल आर्ट' नाम से अपनी कंपनी चला रहे सनी सिक्का के कचरे के डिब्बे के अलावा भी कई स्रोत हैं, जहाँ से इन्हें खाली बोतलें मिल जाती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल-
सनी सिक्का का काम सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. लोग सोशल मीडिया पर देखकर सनी सिक्का के शॉप पर पहुंचते हैं. सनी बेकारों की बोतलों पर उनकी मन पसंदीदा डिजाइन बना देते हैं. लोग इन डिजाइनदार बोतलों को अपने घर में सजाते हैं. कु छलोग अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गिफ्ट भी देते हैं. बढ़ते डिमांड की देखकर अब सनी अपनी कंपनी की फ्रेंचाइजी भी खोलने वाले हैं.

(धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: