scorecardresearch

नोएडा से लेकर गोवा तक ... इन रेस्तंरा में हवा में बैठकर खाने के साथ रोमांस का लुत्फ उठा सकते हैं आप

अगर आप लगभग 160 फीट ऊंचाई पर हवा में उड़ते हुए लजीज खाने का मजा ले तो कैसा हो... यकिनन ही बड़ा शानदार अनुभव होगा. यहां पर आपको भारत की ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं.

Hanging Restaurants in India Hanging Restaurants in India

भारतीये खानेपीने और अलग-अलग जगहों पर घूमने-फिरने का खूब शौक रखते हैं. यही वजह है कि आए दिन हम नई जगहों को एक्स्पलोर करते रहते हैं, खासतौर से वैसी जगहें जहां पर खाने-पीने की लजीज चीजें मिलें. लेकिन क्या हो अगर आपको आपकी फेवरेट जगह पर हवा में घूमते-घूमते दस्तरखान पेश किया जाए . बिल्कुल आपका चौंकना लाजिमी है. इस आर्टिकल में हम आपको भारत के ऐसे ही कुछ फ्लाइंग होटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए शुरू करते हैं. 

1. बिस्वा बांग्ला रेस्टोरेंट, कोलकाता

बिस्वा बांग्ला गेट, सिटी ऑफ़ जॉय के पास है. 55 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद अंडाकार आकार का लटकता हुआ रेस्टोरेंट भारत के सबसे प्रसिद्ध हैंगिंग रेस्तरां में से एक है.  ये रेस्तरां   सिलिकॉन शीट्स के टुकड़े से बना हुआ है. जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है. 

इस रेस्तरां में  एक बार में 72 लोग बैठ सकते हैं, और शहर की खूबसूरती का  360-डिग्री से लुत्फ उठा सकते हैं. इसके खुलने का समय शाम 07:00 बजे से रात 10:00 बजे तक है.  

2. हैंगिंग रेस्टोरेंट, बैंगलोर

बेंगलुरु देश का पहला शहर है जहां फ्लाई डाइनिंग का लुत्फ उठाया गया था. भारत की आईटी राजधानी बैंगलोर में एक बिल्कुल ही नये तरह के खापान का अनुभव कराने के लिए  "डाइन इन द स्काई" रेस्तंरा की शुरूआत की गई थी. बैंगलोर का ये हैंगिंग रेस्तरां भारत के सबसे प्रसिद्ध हैंगिंग रेस्तरां में से एक है. 

शहर के बीचोबीच लटकता हुआ ये रेस्तरां लोगों को खूब आकर्षित करता है. 

बैंगलोर फ्लाईडाइनिंग रेस्तरां न केवल मजेदार खाने परोसता है साथ ही आप यहां से  नागवारा झील और मान्याता पार्क का भी नजारा ले सकते हैं. यह दुनिया का पहला ओपन-एयर रेस्टोरेंट है. इस रेस्तंरा में खाने का मतलब है कि आप जमीन से 120 फीट ऊपर आसमान में बैठ कर खाना खा रहे हैं.  स्काई डाइनिंग रेस्तरां 22 मेहमानों को एक साथ बैठ कर खाने की सहूलियत देता है. 
                                                                 
3. फ्लाईडाइनिंग, गोवा
अगर आप  रोमांच के साथ रोमांस भी करना चाहते हैं तो भारत के हैंगिंग रेस्त्रां का लुत्फ उठा सकते हैं. इसमें गोवा का  फ्लाईडाइनिंग एक अच्छा ऑप्शन है. 


बोर्डिंग से पहले, आपको शाकाहारी और मांसाहारी मेनू से अपना खाना ऑर्डर करने की सुविधा है. रोमांस के लिए आप अपने टेबल को 180 डिग्री तक झुका सकते हैं! 


4. फ्लाईडाइनिंग, नोएडा

फ्लाईडाइनिंग नोएडा में भी है. जो जमीन से 160 फीट की ऊंचाई पर ले जाकर खाना खिलाता है. आपकी टेबल में 24 लोग बैठ सकते हैं, और जैसे-जैसे आप आसमान में ऊपर चढ़ते जाएंगे, आप GIP मॉल, वंडर्स ऑफ वंडर्स और गार्डन्स गैलेरिया मॉल (नोएडा) के आसपास की बाकी इमारतों का नजारा देख पाएंगे. 

यहां पर कार्यकर्ताओं को वॉकी-टॉकी और सुरक्षा बेल्ट भी पहनाए जाते हैं.  ताकि हवा की स्पीड  22 किमी/घंटा से ज्यादा हो जाए तो आपकी और आपके अपनों की हिफाजत में कोई चूक ना हो.