scorecardresearch

हीरे से भी महंगी लकड़ी! जानिए क्यों दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी है ‘Agarwood’ और इसकी कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

इस लकड़ी की महक इतनी खास होती है कि इसका इस्तेमाल दुनिया की सबसे महंगी परफ्यूम और धूपबत्तियों में किया जाता है. यही नहीं, इसे 'Wood of Gods' (देवताओं की लकड़ी) भी कहा जाता है.

Most expensive wood Most expensive wood

जब भी हम “सबसे महंगी चीज़ों” की बात करते हैं, दिमाग में सबसे पहले हीरे, सोना या पेट्रोलियम जैसे नाम आते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी की कीमत हीरे से भी ज्यादा हो सकती है? हम बात कर रहे हैं ‘अगरवुड’ (Agarwood) की- जिसे हिंदी में अगरबत्ती की लकड़ी या उद भी कहा जाता है.

इस लकड़ी की महक इतनी खास होती है कि इसका इस्तेमाल दुनिया की सबसे महंगी परफ्यूम और धूपबत्तियों में किया जाता है. यही नहीं, इसे 'Wood of Gods' (देवताओं की लकड़ी) भी कहा जाता है.

दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी कौन सी है?

दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी का नाम है अगरवुड (Agarwood). इसे oud wood, gaharu, eaglewood के नाम से भी जाना जाता है.

अगरवुड की कीमत क्या है?

अगरवुड की कीमत लकड़ी की गुणवत्ता और किस्म के अनुसार अलग-अलग होती है.

  • उच्च गुणवत्ता वाली अगरवुड की कीमत ₹80 लाख से ₹1.5 करोड़ प्रति किलो तक हो सकती है.
  • अगरवुड तेल (Oud Oil) की कीमत ₹5 लाख से ₹20 लाख प्रति लीटर तक जाती है.

यह लकड़ी इतनी महंगी क्यों है?

इसकी कई वजहें हैं:

  • यह लकड़ी दुर्लभ होती है और प्राकृतिक रूप से कम मिलती है.
  • अगरवुड का निर्माण तभी होता है जब पेड़ (Aquilaria species) पर एक खास फफूंदी (fungus) का संक्रमण होता है.
  • इससे निकलने वाली खुशबू इतनी अनोखी होती है कि विश्व की सबसे महंगी परफ्यूम कंपनियां जैसे Dior, Tom Ford, Gucci इसका इस्तेमाल करती हैं.
  • इसकी मांग बेहद अधिक है, जबकि उत्पादन बेहद सीमित.

अगरवुड का उपयोग कहां होता है?

  1. परफ्यूम इंडस्ट्री
  2. अगरबत्तियां और धूप
  3. धार्मिक अनुष्ठान
  4. आयुर्वेदिक और यूनानी दवाओं में
  5. हर्बल चाय और त्वचा उपचार उत्पादों में

अगरवुड किस देश में सबसे ज़्यादा होता है?

  • भारत (असम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश)
  • बांग्लादेश
  • भूटान
  • थाईलैंड
  • वियतनाम
  • कंबोडिया
  • इंडोनेशिया

भारत में अगरवुड की खेती कहां होती है?

भारत में मुख्य रूप से असम को अगरवुड की राजधानी कहा जाता है. इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में भी इसकी खेती होती है.

प्राकृतिक सुगंध का बेशकीमती खजाना

अगरवुड तभी बनती है जब Aquilaria पेड़ की लकड़ी पर फफूंद लगती है और वह अपने बचाव में एक विशेष रेजिन (resin) बनाती है. यही रेजिन लकड़ी को सुगंधित और कीमती बना देता है. इस प्रक्रिया में 15 से 25 साल तक का समय लग सकता है. यही कारण है कि इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है.

अवैध तस्करी और संरक्षण की चुनौती

अगरवुड की भारी मांग के कारण इसकी अवैध कटाई और तस्करी भी बढ़ गई है. इसी वजह से Aquilaria पेड़ों को IUCN Red List में संकटग्रस्त प्रजातियों में रखा गया है. भारत में इसकी कटाई के लिए वन विभाग की अनुमति जरूरी होती है.

क्या आप भी अगरवुड की खेती कर सकते हैं?

जी हां, भारत सरकार अगरवुड की खेती को बढ़ावा दे रही है. विशेष प्रशिक्षण और लाइसेंस लेकर किसान इसकी खेती कर सकते हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि अगरवुड खेती से प्रति एकड़ 10 से 15 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है, लेकिन धैर्य और समय की जरूरत होती है.

अगर आप अब तक यही सोचते थे कि हीरे सबसे कीमती होते हैं, तो अब आपको पता चल गया कि अगरवुड जैसी दुर्लभ लकड़ी भी दुनिया के सबसे महंगे प्राकृतिक संसाधनों में शुमार है. आने वाले समय में अगरवुड की मांग और भी बढ़ेगी और यह लकड़ी सिर्फ व्यापार ही नहीं, संस्कृति, परंपरा और श्रद्धा का भी प्रतीक बन चुकी है.

(नोट- यहां बताई गई बातें सामान्य जानकारी पर आधारित है. Gnttv.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)