
अहमदाबाद जैसे मेट्रो शहर में जहां कंक्रीट के जंगल बढ़ते जा रहे हैं, वहीं एक ऐसी जगह भी है जहां कदम रखते ही आपको ठंडी, ताज़ी हवा और हरियाली का एहसास होगा. हम बात कर रहे हैं अहमदाबाद नगर निगम के ऑक्सीजन पार्क की, जिसे खास मियावाकी पद्धति से तैयार किया गया है. इस अनोखी तकनीक में अलग-अलग प्रजातियों के पौधे बेहद पास-पास लगाए जाते हैं, जिससे जंगल जैसी घनी हरियाली कम समय में विकसित हो जाती है.
सिंधुभवन रोड का सबसे बड़ा ऑक्सीजन पार्क
अहमदाबाद के अलग-अलग जोन में कई ऑक्सीजन पार्क बने हैं, लेकिन सिंधुभवन रोड का ऑक्सीजन पार्क सबसे बड़ा और शानदार माना जाता है. करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से बने इस पार्क का उद्घाटन गृहमंत्री अमित शाह ने एक साल पहले किया था. 27,200 वर्ग मीटर में फैले इस पार्क में 1.67 लाख से ज्यादा पेड़-पौधे और फूल लगाए गए हैं.
यहां का तापमान बाहर के मुकाबले करीब 5 डिग्री कम रहता है, जो गर्मी में राहत देने वाला अनुभव है. आम जनता के लिए यह पार्क सुबह और शाम 4-4 घंटे खुला रहता है.
हर उम्र के लिए कुछ खास
पार्क में सिर्फ पेड़-पौधे ही नहीं, बल्कि हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आकर्षक सुविधाएं मौजूद हैं-
पेड़ों में नीम, आम, आंवला, जामुन, बेलपत्र, अमरूद, बादाम, साग, सीसम समेत कई औषधीय और फलदार वृक्ष शामिल हैं.
सुरक्षित और व्यवस्थित
पार्क में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं. यहां आने वालों से 10 रुपये एंट्री फीस ली जाती है, जो पार्क के रख-रखाव में उपयोग होती है.
आज के प्रदूषण और भागदौड़ भरे जीवन में ऑक्सीजन पार्क न सिर्फ हरियाली का तोहफ़ा देता है, बल्कि यहां की हवा और माहौल मानसिक शांति और स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक है. यही वजह है कि लोग यहां मॉर्निंग वॉक, योगा और मेडिटेशन के लिए बड़ी संख्या में आते हैं.