
दिवाली आने वाली हो तो हर घर में सफाई और पेंटिंग का माहौल बन ही जाता है. लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि बार-बार करवाने के बावजूद कुछ ही महीनों में दीवारों का पेंट उखड़ने लगता है या उसमें दाग नजर आने लगते हैं? असल में वजह सिर्फ खराब पेंट नहीं होती, बल्कि दीवारों की सीलन यानी डैम्पनेस होती है.
ये एक ऐसी छिपी बीमारी है जो धीरे-धीरे दीवारों की खूबसूरती को निगल जाती है. सीलन सिर्फ दीवार खराब नहीं करती, बल्कि इससे घर की हवा में नमी बढ़ती है, जिससे एलर्जी, खांसी और बदबू जैसी दिक्कतें भी शुरू हो जाती हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि सिर्फ नया पेंट लगवाने से दीवार फिर से चमक उठेगी, तो यह एक बड़ी भूल है. सीलन को मिटाए बिना पेंट करवाना वैसा ही है जैसे खुले घाव पर सिर्फ मेकअप लगा देना. दिखने में तो ठीक लगेगा, पर अंदर का नुकसान बढ़ता जाएगा. इसलिए इस दिवाली अगर सच में दीवारों को नया रूप देना है, तो पहले सीलन को जड़ से मिटाइए. इसके लिए आज हम बता रहे हैं 5 आसान और देसी उपाय, जिनसे आप बिना ज़्यादा खर्च के दीवारों की सीलन को खत्म कर सकते हैं.
1. नीम का तेल
नीम में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. अगर दीवार पर फफूंदी या काई जैसी परत दिख रही हो तो नीम का तेल सबसे कारगर उपाय है.
कैसे करें इस्तेमाल?
नीम का तेल और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. इसे सीलन वाली दीवारों पर रोज़ाना एक बार छिड़कें. कुछ ही दिनों में फफूंदी गायब हो जाएगी और दीवारों से बदबू भी खत्म होगी.
2. बेकिंग सोडा और सिरका
अगर सीलन बहुत पुरानी हो चुकी है, तो बेकिंग सोडा और सिरका का मिश्रण जादू की तरह काम करता है.
कैसे करें इस्तेमाल?
एक कप सिरका में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इस घोल को सीलन वाले हिस्से पर लगाकर 10-15 मिनट छोड़ दें, फिर ब्रश से रगड़कर पोंछ लें. यह उपाय दीवार की सतह से फफूंदी और सीलन को बाहर निकाल देता है.
3. कपूर और नमक
कपूर और नमक दोनों ही हवा में मौजूद नमी को सोख लेते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
कपूर या सेंधा नमक किसी छोटे खुले डिब्बे में डालकर कमरे के कोनों में रख दें. यह हवा की नमी को कम करता है और दीवारों में सीलन बनने से रोकता है. इसे हर 10-15 दिन में बदलते रहें.
4. नींबू का रस और हल्दी
नींबू के रस में मौजूद एसिड सीलन के दाग हल्के करने में मदद करता है, जबकि हल्दी में एंटी-फंगल गुण होते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
दो चम्मच नींबू रस में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे दीवार के दागदार हिस्से पर लगाएं और 15 मिनट बाद गीले कपड़े से पोंछ लें. इससे दीवार साफ़ और बदबू-रहित हो जाएगी.
5. चूना और फिटकरी
चूना और फिटकरी सदियों से नमी और फफूंदी रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
एक लीटर पानी में 100 ग्राम चूना और 10 ग्राम फिटकरी मिलाकर घोल बना लें. इस घोल को दीवार पर पेंट की तरह लगाएं. यह दीवार के अंदर तक जाकर नमी को खत्म करता है और लंबे समय तक सीलन दोबारा नहीं आने देता.