scorecardresearch

Plant Lavender at Home: खूबसूरत ही नहीं, खास भी है लैवेंडर... 5 आसान स्टेप्स में घर पर ऐसे उगाएं यह पौधा

घर पर लैवेंडर उगाना बहुत आसान है. इसके लिए आप इसे बीज से भी उगा सकते हैं और नर्सरी से पौधा लाकर भी. आइए जानते हैं इस काम को पांच आसान स्टेप्स में कैसे करें.

Representational Image Representational Image
हाइलाइट्स
  • कीड़ों को दूर रखता है लैवेंडर का पौधा

  • मेडिसिनल इस्तेमाल में भी फायदेमंद

लैवेंडर एक खूबसूरत, सुगंधित और कीट-रोधी पौधा है जिसे दुनिया भर में लोग अपने गार्डन में लगाना पसंद करते हैं. इसकी मीठी खुशबू न सिर्फ आपको सुकून देती है, बल्कि यह मच्छर, पतंगे और कीड़े भी दूर भगाता है. साथ ही इसके सुंदर बैंगनी फूल किसी भी बालकनी या गार्डन को खास बना देते हैं. इस पौधे की सबसे खास बात यह है कि इसे ज्यादा पानी या खाद देने की जरूरत नहीं होती. यह कम देखरेख में भी जिन्दा रह सकता है. अगर आप दिल्ली या मुंबई जैसे शहरी माहौल में रहते हैं और अपने घर या बालकनी में लैवेंडर उगाना चाहते हैं, तो ये गाइड आपके काम आएगी.

स्टेप 1 : पौधे की किस्म का करें चयन
लैवेंडर की कई किस्में होती हैं, लेकिन भारत के मौसम में दो सबसे उपयुक्त हैं. पहली, इंग्लिश लैवेंडर (English Lavender). यह किस्म हल्के ठंडे मौसम में अच्छी होता है. दूसरी, फ्रेंच लैवेंडर. (French Lavender). यह किस्म गर्मी सहन कर सकती है और दिल्ली-एनसीआर के लिए बढ़िया है.

स्टेप 2 : गमला और जगह चुनें
गमले का साइज : कम से कम 12–16 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें.
ड्रेनेज : नीचे छेद ज़रूर होना चाहिए, ताकि पानी जमा न हो.
जगह: लैवेंडर को पूरा दिन धूप चाहिए. इसे बालकनी या छत पर रखें जहां कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप मिले.

सम्बंधित ख़बरें

स्टेप 3 : मिट्टी कैसे तैयार करें?
लैवेंडर को ढीली, सूखी और अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी चाहिए.  इसके लिए 40% गार्डन वाली मिट्टी, 30% रेत या कोकोपीट और 30% कम्पोस्ट या गोबर खाद का इस्तेमाल करें. कीड़े रोकने के लिए आप थोड़ा नीम खली भी मिला सकते हैं. 

स्टेप 4 : ऐसे लगाएं पौधा
आप अपना लैवेंडर का पौधा दो तरह से उगा सकते हैं. इसे बीज से भी उगा सकते हैं और नर्सरी से पौधा भी खरीद सकते हैं.  बीज से पौधा उगाने के लिे बीज को मिट्टी की सतह पर डालें और बहुत हल्का दबाएं. इसे छाया में रखें और रोज़ हल्का पानी छिड़कें. अंकुर 15-20 दिन में निकलेंगे. जब पौधा 3-4 इंच का हो जाए, तब बड़े गमले में ट्रांसप्लांट करें.  अगर पौधे से उगा रहे हैं तो नर्सरी से 6–8 इंच लंबा लैवेंडर प्लांट खरीदें.  उसे तैयार मिट्टी वाले गमले में लगाएं. लगाने के बाद अच्छी तरह पानी दें. 

स्टेप 5. पानी और देखभाल कैसे करें?
लैवेंडर को ज़्यादा पानी पसंद नहीं. अपने पौधे को हर 2-3 दिन में पानी दें या जब मिट्टी ऊपर से सूखी लगे. बारिश में गमले को छत के नीचे रखें. बहुत गीली मिट्टी से जड़ें सड़ सकती हैं. जब फूल सूखने लगें तो काट दें. इससे नया विकास होता है. हर 2-3 महीने में हल्की छंटाई करें ताकि पौधा झाड़ीदार और स्वस्थ बना रहे. सर्दियों में ज़्यादा न छांटें, बस सूखे पत्ते हटाएं.

लैवेंडर का पौधा कई तरह से आपके काम आ सकता है. आप इसके सूखे फूलों से खुशबूदार पाउच बना सकते हैं. लैवेंडर टी, लैवेंडर ऑयल और होम डेकोर के लिए भी इसके फूल इस्तेमाल होते हैं. आप चाहें तो कमरे या अलमारी में रखकर इसकी खुशबू का भी फायदा उठा सकते हैं. साथ ही कीड़ों को भी अपने कमरे-अलमारी से दूर रख सकते हैं. लैवेंडर का पौधा खूबसूरती और काम दोनों में शानदार है. एक बार अच्छी तरह उग जाए तो सालों तक साथ निभाएगा. घर खुश्बू से भरा रहेगा, और कीड़ों से खाली.