scorecardresearch

Punjabi Style Rajma Chawal at Home: घर में आसानी से बनाएं पंजाबी ढाबे स्टाइल में राजमा-चावल

पंजाबी स्टाइल राजमा-चावल एक आसान, स्वादिष्ट और घर जैसा सुकून देने वाला खाना है, जो हर मौके के लिए परफेक्ट होता है. इसको घर पर बनाना भी बहुत आसान है.

राजमा चावल राजमा चावल
हाइलाइट्स
  • घर पर बनाएं पंजाबी ढाबे स्टाइल राजमा-चावल

  • बनाने के लिए जरूरी सामान 

  • इसका स्वाद ढाबे या पंजाबी स्वाद से कम नहीं है

अगर बात आरामदायक और पेट भर देने वाले खाने की हो, तो पंजाबी स्टाइल राजमा-चावल का नाम सबसे पहले आता है. यह न सिर्फ स्वाद में जबरदस्त होता है, बल्कि पोषण से भरपूर भी होता है. खास बात यह है कि इसे आप बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हैं और होटल जैसा पंजाबी स्वाद भी पा सकते हैं.
राजमा प्रोटीन से भरपूर दाल है, जो शरीर को ताकत देती है. वहीं चावल इसे पूरा और संतुलित भोजन बनाती है. उत्तर भारत, खासकर पंजाब में राजमा-चावल को प्यार से खाया जाता है. इसका मसालेदार स्वाद हर उम्र के लोगों को पसंद आता है.

बनाने के लिए जरूरी सामान 
पंजाबी स्टाइल राजमा बनाने के लिए आपको चाहिए के कप राजमा, 

  • एक बड़ा और एक छोटा प्याज, 
  • दो नॉर्मल साइज टमाटर, 
  • 1 चम्मच अदरक का पेस्ट, 
  • 1 चम्मच लहसुन का पेस्ट, 
  • आधा चम्मच जीरा, 
  • 1 तेज पत्ता, 
  • आधा चम्मच हल्दी पाउडर, 
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर, 
  • आधा चम्मच लाल मिर्च, 
  • आधा चम्मच गरम मसाला और 
  • 1 बड़ा चम्मच मक्खन या घी. 
  • चावल के लिए बासमती चावल सबसे बेहतर माने जाते हैं.

राजमा बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले राजमा को रातभर पानी में भिगो दें. 
  • अगली सुबह कुकर में राजमा, नमक और पानी डालकर 4 से 5 साटी आने तक अच्छे से उबाल लें. 
  • अब कढ़ाही में घी या मक्खन गर्म करें, 
  • उसमें जीरा और तेज पत्ता डालें. 
  • इसके बाद प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें. 
  • अब अदरक-लहसुन पेस्ट और टमाटर डालकर मसाला अच्छे से पकाएं. 
  • जब तेल अलग होने लगे, तब उबले हुए राजमा डाल दें और धीमी आंच पर 15 से 20 मिनट पकाएं.

पंजाबी स्वाद का राज
पंजाबी स्टाइल राजमा का असली स्वाद धीमी आंच पर 20 से 25 मिनट के लिए पकाने से आता है. ऊपर से थोड़ा सा मक्खन डालने से इसकी खुशबू और स्वाद दोनों बढ़ जाते हैं. जितना इंतजार करेंगे और अच्छे से पकाएंगे राजमा का स्वाद उतना ही टेस्टी होगा. 

चावल बनाने का तरीका
चावल को अच्छी तरह धोकर कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए पानी में भिगो कर छोड़ दें. फिर कुकर या पतीले में पानी और नमक डालकर चावल पकाएं. आप चाहें तो चावल में नमक नहीं डालेंगे तो भी चलेगा. फिर अच्छे से पकाएं. ध्यान रखें कि चावल खिले-खिले रहें और चिपके नहीं.

परोसने का तरीका
जब तैयार हो जाए तो गरमागरम राजमा को सादे चावल के साथ परोसें. ऊपर से घी या मक्खन डालें और प्याज, नींबू और सलाद के साथ परोसें. इसे खाकर हर कोई आपके हाथों का दीवाना हो जाएगा और इसका स्वाद ढाबे या पंजाबी स्वाद से कम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें