
रूस में एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां 26 साल की एक महिला ने अपनी पसंदीदा गुड़िया और कॉन्सर्ट टिकट खरीदने के लिए अपनी आत्मा तक बेच दी. यह पूरा मामला एक मजाक से शुरू हुआ था, लेकिन जब इसकी तस्वीरें और खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो लोगों के होश उड़ गए.
मार्केटिंग कंसल्टेंट ने किया मजाक में पोस्ट
रूस के रहने वाले मार्केटिंग कंसल्टेंट दिमित्री ने टेलीग्राम चैनल पर एक मजाकिया ऑफर डाला. उन्होंने लिखा- जो लोग अपने खून से अपनी आत्मा बेचने का कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे, उसे 100,000 रूबल (करीब 1 लाख रुपये) दिए जाएंगे. यह पोस्ट उन्होंने सिर्फ मजे और सोशल एक्सपेरिमेंट के तौर पर डाली थी.
A Muscovite sold her soul for 100 thousand rubles and spent the money on a Labubu collection
— Comrade Scott' 🇬🇧🤝🇷🇺 (@schiedamseschot) September 11, 2025
A 26-year-old girl posted an ad selling her soul, and a buyer was found. She signed the contract with her own blood, received the money, and bought Labubu, and also planned to go to a… pic.twitter.com/dGgDYmQHGr
महिला ने खून से साइन कर दी आत्मा
कुछ ही दिनों बाद दिमित्री को एक महिला का जवाब मिला. 26 साल की करिना नाम की महिला ने इस डील को मानते हुए खून से कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया. इस कॉन्ट्रैक्ट की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसमें खून से बने साइन साफ नजर आ रहे हैं.
एक लाख रुपये से खरीदी गुड़िया और टिकट
खबरों के मुताबिक, करिना को इस डील के बदले पूरे 1 लाख रूबल उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए. पैसे मिलते ही उसने सबसे पहले अपनी पसंदीदा लाबुबू (Labubu) डॉल खरीदी. इसके साथ ही उसने मशहूर फोक सिंगर नादेज़्दा कादीशेवा का कॉन्सर्ट देखने का टिकट भी ले लिया.
आत्मा की सौदेबाजी नहीं की जा सकती
इस अजीबोगरीब डील की खबर जब फैली, तो रूस की ऑर्थोडॉक्स चर्च ने कड़ी नाराजगी जताई. चर्च का कहना है कि आत्मा मजाक या सौदेबाजी की चीज नहीं है और इस तरह के कदम न सिर्फ धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करते हैं, बल्कि यह एक बेकार उदाहरण भी है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
दिमित्री ने इस कॉन्ट्रैक्ट और खून से किए साइन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया. कई लोग इसे मजाकिया मान रहे हैं, तो कई लोग करिना के फैसले को बेहद खतरनाक बता रहे हैं.