scorecardresearch

Porcupine: सांप से भी खतरनाक है ये प्यारा जानवर! कहीं दिखे तो छूने की न करें गलती... तुरंत भाग जाएं... इसके शरीर के कांटे चुभते ही जान जाने का खतरा

साही एक प्यारा सा जानवर है लेकिन यह कहीं दिखे तो इसे छूने की गलती भूल से भी नहीं करें. तुरंत इससे दूर भाग जाएं क्योंकि इसके शरीर पर नुकीले कांटे पाए जाते हैं. गलती से चुभ जाने पर ये कांटे जान भी ले सकते हैं. आइए इस साही के बारे में जानते हैं. 

Sahi Sahi
हाइलाइट्स
  • साही के शरीर में निकले होते हैं नुकीले कांटे

  • खेत के गड्ढों में साही बनाते हैं अपना ठिकाना 

मॉनसून के मौसम में केवल सांप का ही खतरा नहीं होता, बल्कि कई ऐसे जहरीले कीड़े, मकोड़े और खतरनाक जानवर हैं, जो छू भी जाएं तो जान पर बन आती है. हम आपको आज एक ऐसे ही जानवर के बारे में बता रहे हैं. यह जानवर देखने में बहुत प्यारा लगता है लेकिन आप इसके मासूमियत पर न आएं. भोले पन के खाल में यह जानवर जानलेवा साबित हो सकता है. हम बात कर रहे मासूम सा दिखने वाला साही (Sahi) के बारे में, जिसको अंग्रेजी में पोर्क्यूपाइन (Porcupine) कहते हैं.   

साही के रोंगटे खड़े होकर कांटे की तरह सख्त हो जाते हैं. हलांकि इनके कांटे इतने जहरीले नहीं होते लेकिन अगर चुभ जाएं तो जान तक जा सकती है. साही के कांटे इतने नुकीले होते हैं कि त्वचा की कई परतों को चीर कर अंदर तक फाड़ देते हैं और अंदर ही फंस जाते है. इनको निकालना बहुत कष्ट दायक होता है. कई बार तो इन कांटों को बाहर निकालने में लोगों की जान तक चली जाती है. खास कर बच्चों और कई अन्य जानवर की जान जाने का बहुत ज्यादा खतरा होता है क्योंकि उनकी क्षमता इतना दर्द बर्दाश्त करने की नहीं होती.  

साही दिख जाए तो क्या करें 
1. जल्दी से जल्दी भागने की कोशिश करें लेकिन अगर आप फंस गए हैं तो कोई मोटी चीज, कपड़ा या केले के थम को खोजे. साही के ऊपर डाल दें ताकि वह अपने कांटे से आपको नुकसान नहीं पहुंचा सके. 
2. कोशिश करें की रात के अंधेरे में घर से बाहर खेतों में न जाएं. अगर जाते भी हैं तो टोर्च लेकर जाएं और आस-पास देख कर चलें. 
3. खेत के सभी गड्ढों को भरने की कोशिश करें क्योंकि साही गड्ढों में ही अपना ठिकाना बनाते हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

यदि साही का लग जाता है कांटा तो कैसे बचाएं जान
1. घबराएं नहीं, त्वचा में फंसने से पहले ही तुरंत कांटे को निकाने की कोशिश करें क्योंकि मांस तुरंत ही जाम होने लगती है और एक बार कांटा फंस गया तो तकलीफ और बढ़ सकती है.  
2. जल्दी से जल्दी नजदीक के अस्पताल में भर्ती हो जाएं. 
3. ज्यादा दौड़-भाग ने करें ताकि दर्द और न बढ़े. 

साही से जुड़ीं मान्यताएं 
1. कई जगहों पर साही का कांटा शादी-विवाह में दुल्हन की मांग बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 
2. कई लोगों का मानना है साही का कांटा तंत्र विद्याओं में भी इस्तेमाल किया जाता है.
3. यह भी मान्यता है कि साही का कांटा घर में रखने से घर की सुख-शांति नष्ट हो जाती है.  

(ये स्टोरी अमृता सिन्हा ने लिखी है. अमृता जीएनटी डिजिटल में बतौर इंटर्न काम करती हैं.)