
हरियाणा के सोनीपत में आज फिर एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है. सोनीपत में तहसील और पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ समाजसेवी और शहरवासियों के साथ कांग्रेस जिला पार्षद ने अनोखे ढंग से प्रदर्शन किया है. सरकारी अधिकारियों की आंख खोलने के लिए आज शहर में प्रदर्शकारियों ने आगे बैंड -बाजा और पीछे सरकार का पुतले की अर्थी बनाकर कंधे पर रख कर छोटूराम धर्मशाला से लघु सचिवालय तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
सोनीपत में अनोखा प्रदर्शन-
सोनीपत में एक ऐसा अनोखा प्रदर्शन हुआ, जो शायद पहले कभी नहीं देखा गया था. इस प्रदर्शन को देखकर आप सोच में पड़ सकते हैं कि क्या ये कोई खुशी का मौका है. क्योंकि अगर इस तरह से बैंड-बाजा बजाया जाता है तो कोई खुशी का अवसर ही होता है. लेकिन आगे बैंड-बाजा है और पीछे कंधों पर अर्थी के साथ प्रदर्शन किया गया. आपको बता दें कि यह अनोखे ढंग का प्रदर्शन किया गया. ऐसा प्रदर्शन आपने पहली बार देखा होगा, जो इस तरह किया गया. आप को बता दें कि शहरवासियों ने सोनीपत में तहसील और पीडब्ल्यूडी विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया गया.
कार्रवाई नहीं तो बड़ा आंदोलन-
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा करती है. लेकिन तहसील और पीडब्ल्यूडी विभाग में कोई भी काम पैसे के बिना नहीं होता है. प्रदर्शनकारी संजय ने बताया पीडब्ल्यूडी विभाग में कोई भी सड़क ऐसी नहीं, जहां भ्रष्टाचार न किया गया हो और तहसील में कोई में भी काम पैसे के बगैर नहीं होता है. इसी के विरोध में आज अनोखा प्रदर्शन किया गया हैं. वहीं, चेतावनी भी दी गई है, अगर जल्द ही अधिकारियों ने कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की तो बड़ा आंदोलन भी किया जाएगा.
(पवन कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: