जानवर, जो इंसानों का डर महसूस कर सकते हैं
जानवर, जो इंसानों का डर महसूस कर सकते हैं
These animals can smell fear: क्या कभी ऐसा लगा है कि किसी जानवर को पहले से किसी अनहोनी का पता चल गया हो और उसके बाद उसका व्यवहार बदल गया हो? कई लोगों को यह सिर्फ वहम लगता है, लेकिन हम आपको बता दें कि विज्ञान कुछ और ही कहता है. दरअसल, कई जानवर इंसानों और अन्य जीवों के डर को महसूस करने की अद्भुत क्षमता रखते हैं.
जब कोई इंसान डरता है, तो उसके शरीर में एड्रेनालिन और कोर्टिसोल जैसे तनाव हार्मोन तेजी से बढ़ जाते हैं. ये हार्मोन पसीने, सांस और आसपास के वातावरण में मौजूद होते हैं. कई जानवरों की सूंघने और महसूस करने की क्षमता इतनी तेज होती है कि वे इन रासायनिक बदलावों को तुरंत पहचान लेते हैं. इससे उन्हें सामने वाले की कमजोरी, खतरे की स्थिति या माहौल की गंभीरता समझने में मदद मिलती है. तो आइए ऐसे ही 7 जानवरों के बारे में जानते हैं, जो डर को महसूस करने में माहिर हैं.
1. कुत्ते
कुत्तों को डर पहचानने का मास्टर कहा जाए तो गलत नहीं होगा. कई रिसर्च में साबित हो चुका है कि कुत्ते डर से जुड़े पसीने और सामान्य या खुशबूदार गंध में फर्क कर सकते हैं. जब वे किसी इंसान का डर महसूस करते हैं, तो उनकी धड़कन तेज हो जाती है और वे सतर्क या सावधान व्यवहार करने लगते हैं. यही वजह है कि कुत्तों का इस्तेमाल थेरेपी, सर्च एंड रेस्क्यू और इमोशनल सपोर्ट में किया जाता है.
2. घोड़े
इतिहास और युद्ध की कहानियों में घोड़ों की अहम भूमिका रही है. घोड़े न सिर्फ ताकतवर होते हैं, बल्कि इंसानी भावनाओं को भी बखूबी समझते हैं. डर के कारण शरीर में आने वाले तनाव और पसीने को वे आसानी से महसूस कर लेते हैं. यही कारण है कि अगर सवार घबराया हुआ हो, तो घोड़ा भी बेचैन या हिचकिचाने लगता है.
3. शार्क
शार्क पानी में मौजूद रासायनिक बदलावों को पहचान सकती हैं. डर से जुड़े हार्मोन या खून की गंध उन्हें सतर्क कर देती है. हालांकि इसका मतलब हमेशा हमला नहीं होता. कई बार वे सिर्फ जांच करने के लिए पास आती हैं, जिससे उनकी संवेदनशीलता का पता चलता है.
4. सांप
सांप डर से जुड़े संकेत मिलते ही वे ज्यादा सतर्क और रक्षात्मक हो जाते हैं. खतरा महसूस होने पर वे हमला भी कर सकते हैं.
5. चूहे
चूहे न सिर्फ अपनी प्रजाति बल्कि इंसानों के डर की गंध भी महसूस कर सकते हैं. इसे क्रॉस-स्पीशीज इमोशनल कंटेजन कहा जाता है. डर महसूस होने पर वे जम जाते हैं, भागते हैं या दूसरे चूहों को खतरे का संकेत देते हैं.
6. खरगोश
खरगोश शिकार बनने वाले जानवर हैं, इसलिए बेहद सतर्क रहते हैं. वे डर को सूंघकर या संकेतों से पहचान लेते हैं और खतरा महसूस होने पर पैर पटक कर दूसरों को चेतावनी देते हैं या तुरंत भाग जाते हैं.
7. हाथी
हाथी बेहद संवेदनशील और भावनात्मक रूप से बुद्धिमान होते हैं. वे अपनी सूंड से डर के संकेत पहचान लेते हैं और झुंड के कमजोर सदस्यों की रक्षा करते हैं. तनावपूर्ण हालात में वे बेहद सावधानी से आगे बढ़ते हैं.
ये भी पढ़ें: