पन्ना में दो दोस्तों को मिला 15.34 कैरेट का हीरा
पन्ना में दो दोस्तों को मिला 15.34 कैरेट का हीरा कहते हैं कि जब आपके इरादे नेक हों, तो तमाम कायनात आपके सपनों को पूरा करने में लग जाती है. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रानीगंज के दो दोस्तों की किस्मत ने भी ऐसे ही करवट ली. मीट शॉप चलाने वाले सतीश खटीक और फल बेचने वाले साजिद मोहम्मद दोनों जिगरी दोस्त हैं. घर का खर्च जैसे-तैसे चलता था और साजिद की दो बहनों की शादी होनी थी. परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ रही थीं और आमदनी इसके मुकाबले काफी कम थी.
ऐसे में दोनों ने मिलकर फैसला किया कि गरीबी से बाहर निकलने और बहनों की शादी के लिए पैसा जुटाने का एक ही रास्ता है. हीरा खदान में हाथ आजमाना. उन्होंने पन्ना के कृष्णा कल्याणपुर क्षेत्र में संयुक्त रूप से पट्टे पर जमीन ली और मेहनत शुरू कर दी. और फिर, जैसे किस्मत पहले से उनका इंतजार कर रही हो… खुदाई शुरू हुए सिर्फ 20 दिन ही हुए थे कि धरती ने उन्हें ऐसा तोहफा दिया जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. दोनों दोस्तों को चमचमाता 15.34 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिल गया. इसकी कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
20 दिनों की मेहनत रंग लाई
सतीश और साजिद बताते हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी जल्दी इतनी बड़ी सफलता मिल जाएगी. सतीश ने कहा, यह हीरा हमारे परिवार की आर्थिक परेशानी खत्म कर देगा. बहनों की शादी हो जाएगी और बाकी रकम हम अपने कारोबार में लगाएंगे. साजिद कहते हैं, हमारे दादा और पिता सालों से इन खदानों में मेहनत करते रहे, लेकिन इतना बड़ा हीरा नहीं मिला. 20 दिन में ही हमारी जिंदगी बदल गई.
डायमंड ऑफिस में जमा, अगली नीलामी में शामिल होगा
पन्ना जिले के मिनरल एंड डायमंड ऑफिसर रवि पटेल ने बताया, कृष्णा कल्याणपुर में 20 दिन पहले उनके नाम से खदान का पट्टा जारी हुआ था. मिला हुआ हीरा 15.34 कैरेट का है और इसे डायमंड ऑफिस में जमा कर दिया गया है. इसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा है. इसे अगली नीलामी में शामिल किया जाएगा.
बहन की शादी में लगाएंगे पैसा
लोग इन युवकों की मेहनत और किस्मत को मिसाल मान रहे हैं. दोनों दोस्तों ने यह भी तय किया है कि नीलामी में जो भी रकम मिलेगी, वे उसे बराबर बांटेंगे. उनके लिए सबसे पहली प्राथमिकता है, बहनों की शादी, परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर करना और फिर अपने-अपने छोटे कारोबार को बढ़ाना. सतीश और साजिद की कहानी उन हजारों युवाओं के लिए उम्मीद की मिसाल है, जो मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानते और मेहनत से अपनी किस्मत को चमका देते हैं.