scorecardresearch

Vastu Shastra Tips Plants: पेड़-पौधों के शौकिन सावधान! घर में भूलकर भी न लगाएं ये प्लांट, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

Unlucky Plants for the Home: आप पेड़-पौधों के शौकिन हैं और घर में कोई भी पौधा लगा देते हैं तो सावधान हो जाइए. ये पौधे आपको कंगाल बना सकते हैं. आइए जानते हैं किन-किन पेड़-पौधों को भूलकर भी घर में नहीं लगाने चाहिए. 

Unlucky Plants for the Home Unlucky Plants for the Home

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पेड़-पौधों का संबंध व्यक्ति के भाग्य और दुर्भाग्य से होता है. हमारे घर के आंगन, बालकनी और छत पर लगे पौधे न सिर्फ खुबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि हमारे जीवन में सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करते हैं. यदि घर में पौधे वास्तु के अनुसार नहीं हैं तो ये हमारे जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं.यदि आप पेड़-पौधों के शौकिन हैं और घर में कोई भी पौधा लगा देते हैं तो सावधान हो जाइए. ये पौधे आपको कंगाल बना सकते हैं. आइए जानते हैं किन-किन पेड़-पौधों को भूलकर भी घर में नहीं लगाने चाहिए. 

1. कांटेदार पौधे 
घर हो या ऑफिस, दोनों जगहों पर कभी भी कांटेदार पौधों को नहीं लगाना चाहिए. ऐसे पौधे घर में तनाव लाते हैं. घर के सदस्यों में वाद-विवाद बढ़ता है. घर में रोग-दूख आते हैं. इसके चलते पैसा खूब खर्च होता है. घर के अंदर कभी भी कैक्टस को न लगाएं. 

2. बोनसाई 
बोनसाई के पौधे देखने में काफी सुंदर लगते हैं. इसके चलते कई लोग इसे घर में लगाने लगे हैं लेकिन वास्तु के मुताबिक बोनसाई को घर में लगाना अच्छा नहीं माना जाता है. इस पौधे को घर में लगाने से घर के सदस्यों की तरक्की और उन्नति में रूकावट आती है. 

3. इमली 
हिंदू धर्मशास्त्रों के मुताबिक इमली के पेड़ में नकारात्म शक्तियों का वास होता है. ऐसे में इमली को कभी भी घर में नहीं लगाना चाहिए. इमली को घर में लगाने से बुरी आत्माओं का वास होता है. घर के लोग बीमारियों से परेशान रहते हैं. इतना ही नहीं घर में हमेशा डर का माहौल रहता है. हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है.

4. मेहंदी 
वैसे तो मेहंदी का प्रयोग शुभ कार्यों में किया जाता है. मेहंदी को लाभकारी औषधियों का खजाना कहा जाता है लेकिन वास्तु के अनुसार मेहंदी के पौधों को घर में लगाना शुभ नहीं माना जाता है. मेहंदी के पौधे को घर में लगाने से इससे निकलने वाली गंध से बुरी शक्तियां आकर्षित होती हैं.

5. कपास 
भूलकर भी घर में कपास या रेशमी कपास का पौधा नहीं लगाना चाहिए. इसे घर या उसके आसपास लगाना अशुभ माना जाता है. कपास का पौधा घर में दरिद्रता लाता है. आप देखते ही देखते धनी से गरीब बन जाएंगे.

6. सूखे और मुरझाए पौधे 
घर के अंदर कभी भी सूखे और मुरझाए पौधों को नहीं रहने देना चाहिए. ऐसे पौधों के घर में रहने से नकारात्मक ऊर्जा आती है. ये पौधे भाग्य में बाधा डालते हैं. कुछ लोग बुके को घर पर सजाकर छोड़ देते हैं, जिनके फूल सूख जाते हैं. इन्हें भी अपशकुन माना जाता है. घर के अंदर सूखे और मुरझाए पौधों के होने से पैसों की तंगी हो जाती है.

7. पॉटेड-पौधे 
अधिकांश लोग घर की दीवारों को सुंदर बनाने के लिए कहीं भी गमले में पौधे लगाकर लटका देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. घर की उत्तर और पूर्व की दीवारों पर गमले वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है. 

8. पीपल
भले ही पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है लेकिन इसे घर की दीवारों या आंगन में उगने देना वास्तु दोष माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि पेपल के पेड़ की छाया घर पर पड़ने से आर्थिक नुकसान होता है.