scorecardresearch

टूटी साइकिल चलाता था मासूम जैद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो और सपा नेताओं ने दिलाई नई साइकिल

सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के दुघरा गांव का रहने वाला जैद एक गरीब मजदूर मुमताज का बेटा है. खेलकूद और साइकिल चलाने का शौक तो उसे भी था, लेकिन उसके पास जो साइकिल थी वह बेहद जर्जर हालत में थी.

Sitapur Zaid Sitapur Zaid

सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के दुघरा गांव का रहने वाला जैद एक गरीब मजदूर मुमताज का बेटा है. खेलकूद और साइकिल चलाने का शौक तो उसे भी था, लेकिन उसके पास जो साइकिल थी वह बेहद जर्जर हालत में थी. उस साइकिल का एक हैंडल गायब था, एक पैडल टूटा हुआ था और उसमें ब्रेक भी नहीं थे. इसके बावजूद जैद अपनी मासूम जिद और हुनर से उस साइकिल को बड़ी फुर्ती के साथ चलाता था. ब्रेक की जगह वह पैरों का सहारा लेकर साइकिल रोकता था.

शिक्षक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जैद का यह अनोखा अंदाज़ उसके विद्यालय के एक शिक्षक की नजर में आया. शिक्षक ने उसका वीडियो बनाकर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और बच्चे की हिम्मत और मासूमियत की सराहना की.

अखिलेश यादव तक पहुंची बात
सोशल मीडिया की ताकत ने जैद की आवाज़ सीधे बड़े नेताओं तक पहुंचा दी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यह वीडियो देखा. उन्होंने तुरंत अपने स्थानीय नेताओं से इस बच्चे की मदद करने को कहा. उनके निर्देश पर सपा नेताओं ने इस ओर कदम बढ़ाया.

सपा नेताओं ने पहुंचाई नई साइकिल
अखिलेश यादव के इशारे पर धौरहरा के सांसद आनंद भदौरिया की पत्नी अर्चना भदौरिया और समाजवादी छात्र सभा के नेता विनय यादव दुघरा गांव पहुंचे. दोनों अपने साथ एक-एक नई साइकिल लेकर आए. इनमें से एक साइकिल जैद को भेंट की गई.

खुशियों से झूम उठा परिवार और गांव
नई साइकिल पाकर जैद की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसकी मुस्कान देखकर उसके माता-पिता और पूरा परिवार गदगद हो गया. गांव के लोग भी इस पल के गवाह बने और उन्होंने जैद की किस्मत बदलने वाली इस मदद का स्वागत किया.

इंसानियत और सोशल मीडिया की ताकत की मिसाल
यह घटना इस बात की मिसाल है कि सोशल मीडिया पर किसी की सच्ची कहानी लोगों के दिल को छू सकती है और बदलाव ला सकती है. जैद की टूटी साइकिल से नई साइकिल तक की यह यात्रा इंसानियत और मदद की भावना को दर्शाती है.