scorecardresearch

Bike Starting Tips in Rain: बारिश में बीच सड़क पर बाइक हुई बंद? तुरंत करें ये काम, वरना होगा नुकसान

बारिश के मौसम में बीच सड़क पर अक्सर बाइक बंद हो जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए आपको कुछ हैक्स पता होने चाहिए. इससे आप बाइक को मिनटों में फिर से चालू कर लेंगे. ऐसी स्थिति में परेशान होने की बजाय समझदारी दिखाने की जरूरत होती है.

Bike Stops in Rain (Photo Credit: PTI) Bike Stops in Rain (Photo Credit: PTI)
हाइलाइट्स
  • बारिश में अक्सर बंद हो जाती है बाइक

  • बाइक बंद हो जाए तो तुरंत करें काम

मानसून का मौसम चल रहा है. पूरे देश में जबरदस्त बारिश हो रही है.बारिश से सड़कों पर पानी भर जाता है. सड़क पर भरे पानी के बीच बाइक बंद हो जाती है, ऐसा होना काफी आम बात है. कई बार बाइक स्टार्ट करने पर बाइक चालू न तो कोई भी परेशान हो सकता है. बारिश में बीच सड़क पर बाइक बंद हो जाए और स्टार्ट न हो तो क्या करना चाहिए. इस दिक्कत का समाधान जान लीजिए. फिर कभी ऐसी परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

 

बाइक को सूखी जगह पर ले जाएं

  • इंजन में पानी और अंदर न जाए इसलिए सबसे पहले बाइक का इग्निशन बंद कर दें.
  • पानी भरे रास्ते पर बाइक स्टार्ट करने की कोशिश न करें. पहले बाइक को किसी सूखी जगह या ऊंचाई पर धक्का देकर ले जाएं.
  • ऐसी स्थिति में अक्सर स्पार्क प्लग बारिश में गीला हो जाता है. इससे बाइक स्टार्ट नहीं होती है. 
  • स्पार्क प्लग को निकालें और उसे सूखा कपड़ा या पेपर से साफ करें. अगर संभव हो तो उसे थोड़ी देर हवा में सूखने दें.

एयर फिल्टर चेक करें

  • बारिश में पानी बाइक के एयर फिल्टर में चला जाता है. इससे इंजन में हवा की सप्लाई रुक जाती है.
  • एयर फिल्टर को निकालें और अच्छे से सूखा लें. अगर बहुत ज्यादा गीला हो तो तुरंत बदलवाना बेहतर है.
  • बाइक का एग्जॉस्ट पाइप भी चेक कर लें. अगर एग्जॉस्ट पाइप में पानी भर गया है तो बाइक को झुका कर या हल्का सा गैस देकर पानी निकालें.
  • अगर बाइक गहरे पानी में डूबी है तो इंजन ऑयल में पानी मिल सकता है. ऑयल का रंग सफेद या दूधिया लगे तो तुरंत ऑयल बदलवाएं.
  • कई बार बारिश का पानी पेट्रोल टैंक के ढक्कन से रिस कर अंदर चला जाता है. इससे पेट्रोल में पानी मिल जाता है जो इंजन को खराब कर सकता है.

इलेक्ट्रिकल फ्यूज को चेक करें

  • बारिश में फ्यूज भी खराब हो सकते हैं. बाइक स्टार्ट न हो तो फ्यूज की जांच करें. फ्यूज सूखे कपड़े से साफ कर दोबारा लगाएं.
  • बारिश में चेन गीली और जंग खा सकती है. ऐसे में बाइक स्टार्ट हो भी जाए तो चेन से आवाज आएगी. बेहतर है कि चेन को वाइप करें और लुब्रिकेंट लगाएं.
  • बाइक के ब्रेक शूज बारिश में गीले होने पर स्किड कर सकते हैं. सूखने तक हल्के ब्रेक लगाएं ताकि ड्राइ ब्रेकिंग फिर से शुरू हो.
  • बारिश में वायरिंग शॉर्ट सर्किट की वजह से लाइट्स बंद हो सकती हैं. बाइक स्टार्ट करने से पहले हेडलाइट, इंडिकेटर जरूर चेक करें.
  • बारिश में बैटरी कनेक्शन या वायरिंग गीली होने से करंट सप्लाई रुक जाती है. कनेक्शन को सूखे कपड़े से पोंछें.

किक से स्टार्ट करें

  • अगर साइलेंसर में पानी भर गया है तो बाइक को हल्का झुकाकर साइलेंसर से पानी बाहर करें. 
  • कई बार पानी में बाइक जाने से सेल्फ स्टार्ट काम करना बंद कर देता है. ऐसे में किक से गाड़ी को स्टार्ट करें.
  • किक मारने से बाइक के इंजन में जमा पानी बाहर निकल सकता है. किक मारते समय गैस हल्की बढ़ाएं जिससे पानी तेजी से निकले.
  • अगर बाइक तुरंत स्टार्ट नहीं हो रही तो 5-10 मिनट रुककर कोशिश करें।. कभी-कभी पानी की नमी खुद सूख जाती है और बाइक चालू हो जाती है.
Bike Rain Stops

बाइक को कैसे बचाएं?

  • बारिश में बाइक को खराब होने से बचाने के लिए कुछ खास सावधानी बरतनी चाहिए.
  • बारिश में बाइक की बैटरी, वायरिंग, और स्पार्क प्लग के आसपास इंसुलेटिव टेप लगाएं ताकि पानी से सुरक्षा बनी रहे.
  • गहरे पानी में बाइक चलाने से बचें. बारिश में निकलने से पहले बाइक की सर्विस करवा लें।
  • बारिश के दौरान बाइक के वाटरप्रूफ कवर का इस्तेमाल करें. साथ ही बाइक में अच्छी क्वालिटी का स्पार्क प्लग लगवाएं.

बारिश में बाइक बंद होना एक आम समस्या है. घबराने की बजाय यदि आप सही तरीके से जांच और उपाय करें तो बाइक को आसानी से दोबारा स्टार्ट किया जा सकता है. सबसे जरूरी है कि बाइक को पानी से बाहर लाकर सूखे स्थान पर ले जाएं और स्पार्क प्लग, एयर फिल्टर, बैटरी कनेक्शन जैसे जरूरी हिस्सों को चेक करें. बारिश में बाइक चलाने से पहले थोड़ी सावधानी और समय-समय पर सर्विसिंग कराकर आप इस परेशानी से काफी हद तक बच सकते हैं. याद रखें जल्दबाजी में गलत कोशिश करने से बाइक को ज्यादा नुकसान हो सकता है इसलिए समझदारी से काम लें.

सम्बंधित ख़बरें