scorecardresearch

जब दहेज को लेकर बिफरा दूल्हा तो दूल्हन के परिवार ने भी कर डाली अजीबोगरीब मांग, हैरान रह गए लड़के वाले... जानिए क्या है राजस्थान का पूरा मामला

दरअसल खपरैला गांव के रहने वाले राजू की दो पुत्रियों की शादी बुधवार को थी. बारात धौलपुर जिले के गांव 'कोलुआ का पुरा' से आई थी. शादी की सभी रस्में होने के बाद गुरुवार को जब बड़ी पुत्री की विदाई हो रही थी तो दूल्हा सामान को लेकर गुस्से से लाल हो गया और उसने  दुल्हन को साथ ले जाने से इनकार कर दिया. 

Groom And Bride Clash (फोटो - AI) Groom And Bride Clash (फोटो - AI)

इस समय सहालग का समय चल रहा है और शादियां भी खूब हो रही हैं. एक ओर जहां शादियां सफल हो रही हैं और वर-वधु खुशी-खुशी नया जीवन शुरू कर रहे हैं, वहीं कई शादियों में अजीबो-गरीब मामले देखने को मिल रहे हैं. कभी दुल्हन नाराज हो रही तो कभी दूल्हा नाराज हो जाता हैं और शादियों में खलल पड़ जाता है. 

ऐसा ही मामला राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके के खपरैला गांव में देखने को मिला है. इस शादी में पहले दूल्हा दहेज को लेकर नाराज़ हो गया. जब दूल्हे को किसी तरह समझा-बुझाकर बात बनाई गई तो दुल्हन के परिवार वालों ने ऐसी मांग कर डाली जिससे सुलह करवाने वाले ही हैरान हो गए. फिर क्या हुआ? आइए जानते हैं. 

दहेज को लेकर बिफरा दूल्हा
दरअसल खपरैला गांव के रहने वाले राजू की दो पुत्रियों की शादी बुधवार को थी. बारात धौलपुर जिले के गांव 'कोलुआ का पुरा' से आई थी. शादी की सभी रस्में होने के बाद गुरुवार को जब बड़ी पुत्री की विदाई हो रही थी तो दूल्हा सामान को लेकर गुस्से से लाल हो गया और उसने  दुल्हन को साथ ले जाने से इनकार कर दिया. 

सम्बंधित ख़बरें

इस बात से वधु पक्ष के लोग अचम्भे में पड़ गए और मामले ने तूल पकड़ लिया. वधु पक्ष के लोगों ने दूल्हे को बंधक बनाकर बारात की विदाई रोक दी. काफी देर तक दोनों पक्षों के रिश्तेदारों में विवाद को सुलझाने के लिए पंचायत बुलाई गई. दूल्हे के रवैये को देख लड़कीवालों को भविष्य में अपनी पुत्री के साथ किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. 

आखिरकार पंचायत के पंच पटेलों ने दूल्हे की गलती मानी. उन्होंने भविष्य में कोई विवाद न होने की जिम्मेदारी ली. दूल्हे ने भी अपनी गलती मानी और दुल्हन को अपने साथ ले जाने के लिए तैयार हो गया. हालांकि बात यहां खत्म नहीं हुई. बल्की और ज़्यादा बढ़ गई.

लड़कीवालों ने की अजीबोगरीब मांग
पंचायत की समझाइश के बाद सभी को लगा होगा कि अब बात बन जाएगी और राजू की बड़ी बेटी की विदाई सही सलामत होगी. लेकिन लड़कीवाले तो अपनी बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित हो गए थे. ऐसे में उन्होंने मांग रखी कि दूल्हे के हिस्से की ज़मीन दुल्हन के नाम की जाए. इसके बाद ही वे अपनी बेटी को विदा करेंगे. 

इस मांग को सुनकर तो वहां मौजूद पंचायत के सदस्य भी हैरान रह गए. जब बात नहीं बनी तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर सैंपऊ पुलिस थाना एसएचओ वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ खपरैला गांव पहुंचे. यहां उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत कर समझौता कराया. इसके बाद पुलिस ने वर और वधू पक्ष को पुलिस थाने पर बुलाकर राजीनामा लिखवाया. आखिर बारात और दुल्हन को विदा कराया गया. 

शादी में इस हाई वोल्टेज ड्रामे का अंत पुलिस के हस्तक्षेप से ही हुआ. आखिरकार दोनों पक्षों ने राहत की सांस ली.