scorecardresearch

भांजे के प्यार में पागल हुई पत्नी, पति की हत्या कर बगीचे में दफनाया, 311 दिनों तक बच्चों को बोलती रही झूठ

रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी और भांजे के रिश्ते को ऐसा कलंक लगा कि पूरा परिवार तबाह हो गया.

Wife Kills Husband Wife Kills Husband

रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी और भांजे के रिश्ते को ऐसा कलंक लगा कि पूरा परिवार तबाह हो गया. अपने ही भांजे के प्यार में पागल एक महिला ने पति की हत्या कर उसे घर के बगीचे में दफना दिया, और पूरे 311 दिन तक अपने गुनाह को छुपाए रखा.

पति को पहले बेहोश किया फिर हत्या कर दी
घटना 30 अक्टूबर 2024, छोटी दीपावली की रात की है. लालपुर गांव की रहने वाली लक्ष्मी ने अपने प्रेमी भांजे अमित के साथ मिलकर अपने पति शिवबीर सिंह को पहले चाय में नशीली दवा देकर बेहोश किया और फिर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला. हत्या के बाद दोनों ने मिलकर घर के पीछे बगीचे में गड्ढा खोदा, शव को दफनाया और 12 किलो नमक डालकर मिट्टी से ढंक दिया ताकि सड़ने की प्रक्रिया तेज हो जाए और कोई सुराग न बचे.

बच्चों से कहा- पापा गुजरात चले गए हैं
पति की मां सावित्री देवी उस वक्त बाहर गई थीं. सुबह जब बच्चों ने पूछा कि "पापा कहां हैं?" तो लक्ष्मी ने कहा, "वो गुजरात चले गए हैं फैक्ट्री में काम करने." बच्चों ने ज्यादा सवाल नहीं किया क्योंकि मां ने कह दिया कि "पापा नशे में थे और सुबह निकल गए." लेकिन सावित्री देवी को शक पहले से था. उन्होंने लक्ष्मी और अमित के बीच के रिश्ते की बातें पहले भी सुनी थीं. जब लंबे समय तक बेटे का कुछ पता नहीं चला, तो सावित्री देवी थानों के चक्कर काटती रहीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

भांजे के प्यार में पागल थी
आखिर में 19 अगस्त 2025 को वो पुलिस कमिश्नर से मिलीं, जिनके आदेश पर गुमशुदगी का मामला दर्ज हुआ. जांच शुरू हुई तो लक्ष्मी का फोन रिकॉर्ड खंगाला गया. पता चला कि वो लगातार अपने भांजे अमित से बात करती थी, लेकिन पति से कोई बातचीत नहीं हो रही थी. शक गहराया और जब पुलिस ने दोनों को उठाकर पूछताछ की, तो उन्होंने पूरी साजिश कुबूल कर ली.

ACP पनकी शिखर कुमार ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर गड्ढे से हड्डियां और कपड़े बरामद किए गए हैं. कपड़े को बेटे ने पहचान लिया है. फोरेंसिक जांच जारी है और दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृतक की मां और बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरा गांव इस दिल दहला देने वाली घटना से स्तब्ध है. रिश्तों के नाम पर ऐसा धोखा शायद ही पहले कभी देखा गया हो.