18kt gold earring price
18kt gold earring price
जरा सोचिए, आप एक कबाड़ी वाले से 100 रुपये का कोई सामान खरीदकर लाएं और घर आकर पता चले कि वो करोड़ों की है. तो कैसा लगेगा आपको? ऐसा ही कुछ हुआ एक महिला के साथ जिसने कबाड़ी वाले से 74 रुपये में कान की बालियां खरीदी. पहले तो महिला को लगा कि वो कई मामूली सी कान की बालियां है. लेकिन जब घर जा कर उसने कान की बालियां को ध्यान से देखा तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई थीं.
दरअसल, बाद में पता चला कि कान की बालियां 18 कैरेट पीले सोने में बनी हुई थी. इतना ही नहीं विक्टोरियन फिरोजा रत्न बॉम्बे कॉकटेल रिंग के रूप में बेचा गया था. जिसकी कीमत कीमत लगभग 2,500 पाउंड (303544 रुपये) थी. 18 कैरेट पीले सोने में तैयार किया गया अद्भुत डिजाइन. इस बालियों में कैबोचोन कट वाले फिरोजा रत्न जड़े हैं, जिन्हें उभरे हुए, घुमावदार डिजाइन में सेट किया गया है, जिसे 'बॉम्बे' भी कहा जाता है. इन बालियों में एक विंटेज आकर्षण है, क्योंकि फिरोजा पीले सोने के साथ पूरी तरह से मेल खाता है.
करोड़ों की निकली बालियां
बालियों का साइज 8 है और इसका वजन 17.2 ग्राम है. इसे आपकी जरूरतों के हिसाब से पूरी तरह से एडजस्ट किया जा सकता है. इस बाली पर 750 का हॉलमार्क चिन्ह है.
बेटी ने शेयर की स्टोरी
इस बाली के बारे में जानकारी, रेडिट पर महिला की बेटी ने दी. उसने बताया कि,'आज सुबह मेरी मां को बाजार में जो मिला, उसे देखकर मैं बिल्कुल हैरान हूं. मेरी मां ने आज सुबह 1 डॉलर प्रति जोड़ी के हिसाब से बहुत सारी बालियां खरीदी. उन्हें पता भी नहीं था कि उन पर 18 हजार डॉलर लिखा हुआ है. वो कल इनकी जांच करवाई तो बाद में पता चला कि यह आभूषण 18 कैरेट पीले सोने में विक्टोरियन फिरोजा रत्न बॉम्बे कॉकटेल रिंग के रूप में बेचा गया था. आमतौर पर लगभग 2,500 पाउंड (3,320 डॉलर) में बिकता है.
ये भी पढ़ें: