
दुबई की गर्मी से तो हर कोई वाकिफ है. दुबई को लेकर अक्सर मजाक किया जाता है कि यहां की सड़कों पर अगर अंडा फोड़ो तो ऑमलेट बन जाए. लेकिन एक महिला ने इस मजाक को सच कर दिखाया है. महिला ने धूप में सेंककर ऑमलेट बना लिया है. अब इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है.
महिला ने बालकनी में धूप से पकाया ऑमलेट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी है. उसने एक फ्राइंग पैन को धूप में रखा, थोड़ी देर में पैन इतना गर्म हो गया कि उसमें तेल डालते ही चटकने लगा. इसके बाद उसने दो अंडे फोड़े और कुछ ही मिनटों में गर्मागर्म ऑमलेट तैयार हो गया.
अंडा डालते ही बन गया ऑमलेट
यह वीडियो @salmagedone नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया, जिसके कैप्शन में लिखा था, “जब आप दुबई में रहते हों…”. अब तक इस पोस्ट को 1.5 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. कई यूजर्स का यह भी कहना है कि पैन शायद पहले से ही गैस या स्टोव पर गर्म किया गया हो, क्योंकि तेल तुरंत ही गरम होने लगा. हालांकि कुछ लोग इस कारनामे को देखकर हैरान हैं, वहीं कई लोग दुबई की भीषण गर्मी पर चुटकी ले रहे हैं.
Cooking egg in Dubai..
📽 @salmagedone pic.twitter.com/VT0YAt2EUiसम्बंधित ख़बरें
— Rizky Wisnoentoro (@RWPhD) May 14, 2025
कोई कह रहा है कि अब दुबई में चूल्हे की जरूरत ही नहीं रही, तो कोई मजाक में पूछ रहा है, "क्या धूप में मैगी भी बन सकती है?"
दुबई की गर्मी बेहद खतरनाक
एक यूजर ने कहा, “दुबई की गर्मी 50 डिग्री तक पहुंच सकती है और ह्यूमिडिटी 90% तक हो सकती है. ऐसे में बर्तन मिनटों में अंडा पकाने के लिए गर्म हो जाते हैं. दुबई का UV इंडेक्स दुनिया के सबसे ऊंचे इंडेक्स में से एक है, जो अक्सर 11+ तक पहुंचता है यानी धूप में 10 मिनट खड़ा रहना भी स्किन के लिए खतरनाक है.
दुबई में गर्मी से लोग बेहाल
दुबई में गर्मियों का औसत तापमान 40°C से 45°C के बीच होता है. वहां गर्मी के साथ अत्यधिक नमी भी होती है. दुबई का तापमान रात में भी 35°C से नीचे नहीं जाता. दुबई का UV इंडेक्स अक्सर 10 से ऊपर चला जाता है. ऐसे में दोपहर के समय कई लोग बाहर निकलने से बचते हैं. सरकारी और निर्माण कार्यों के लिए मिड-डे ब्रेक का नियम होता है. स्कूलों और दफ्तरों में AC जरूरी है.