दुनिया का सबसे जहरीला पक्षी (Pitohui dichrous)
दुनिया का सबसे जहरीला पक्षी (Pitohui dichrous) Toxic bird Pitohui dichrous: दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे पक्षी पसंद नहीं हो, पक्षियों को देखते ही मन खुश हो जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि किसी पंक्षी को छूना कभी-कभी जानलेवा हो सकता है. जी हां, दुनिया में कुछ ऐसे पक्षी हैं जिन्हें छूने मात्र से आपकी जान तक जा सकती है. इन्हीं जहरीले पक्षियों में से एक है पिटोहुई डाइक्रस (Pitohui dichrous).
पिटोहुई डाइक्रस पक्षी समुद्र तल से लेकर पर्वतीय ढलानों तक फैले वन क्षेत्रों में पाए जाते हैं. पिटोहुई डाइक्रस पृथ्वी पर पाए जाने वाले उन कुछ पक्षियों में से एक है जिनके पंखों और त्वचा में जहर पाया जाता है. इसे छूने से सुन्नपन, झुनझुनी या हल्का लकवा भी हो सकता है, जो इसे वैज्ञानिकों और बर्ड लवर्स दोनों के लिए दिलचस्प और साथ ही साथ चेतावनी भरा बनाता है. हालांकि, यह पक्षी खुद इस विष का निर्माण नहीं करता. वैज्ञानिकों का मानना है कि यह इस जहर को अपने आहार में शामिल होने वाले कीड़ों से प्राप्त करता है. इन कीड़ों में बैट्राकोटॉक्सिन होते हैं. कई बार तो ये इतने जहरीले होते हैं कि छूने वाले की मौत तक हो सकती है!
दुनिया का सबसे जहरीला पक्षी
यही कारण है कि इस पक्षी को छूने मात्र से ही त्वचा में झुनझुनी या सुन्नपन महसूस हो सकता है, जिसके बारे में न्यू गिनी के स्थानीय लोग पीढ़ियों से जानते हैं. वे अक्सर इसे 'बेकार पक्षी' कहते हैं क्योंकि इसे खाना सुरक्षित नहीं है.
चमकीले रंग हैं चेतावनी संकेत
ये पक्षी अक्सर छोटे समूहों में यात्रा करते हैं या फल, बीज और कीड़े-मकोड़े जैसे भोजन की तलाश में अन्य प्रजातियों के साथ मिल जाते हैं. ये अपने बच्चों के पालन-पोषण में एक-दूसरे की मदद करने के लिए भी जाने जाते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि पिटोहुई पक्षी के चमकीले रंग एक चेतावनी संकेत के रूप में काम करते हैं, वैज्ञानिक इसे अपोसेमेटिज्म कहते हैं. वहीं बता दें कि रीजेंट व्हिस्लर (Regent Whistler) और नेप्ड बेलबर्ड (Rufous- Naped Bellbird) को भी दुनिया के सबसे जहरीले पक्षियों में गिना जाता है.
ये भी पढ़ें: