
सावन का महीना चल रहा है. देशभर से भोलेनाथ के भक्त कांवड़ लेकर बाबा के दर्शन के लिए निकल रहे हैं. भगवान शिव के प्रति भक्ति का जुनून एक भक्त को दुबई से भारत लेकर आ गया. ये शख्स हरियाणा का रहने वाला है. लेकिन दुबई में काम करता है. सावन का महीने इस शख्स को भारत खींच लाया. जैसे ही इस भक्त ने कांवड़ की गूंज सुनी, काम-धंधा छोड़कर भोलेनाथ के दर्शन के लिए चले आए.
हरिद्वार से कांवड़ लेकर चले रघुवीर-
हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ उठाने निकले रघुवीर का जोश ही नहीं, सोच भी काबिल-ए-तारीफ है. रास्ते में मुस्लिम समाज की लगाई गई सेवा चौकियों पर रुककर कहा कि हर कोई बुरा नहीं होता, जो जैसा करेगा, उसे वैसा मिलेगा. अगर हम गलत हैं, तो सामने वाला भी गलत है. लेकिन सब एक जैसे नहीं होते. यह शब्द नहीं, बल्कि सौहार्द और भाईचारे का संदेश है, जो रघुवीर जैसे श्रद्धालु दे रहे हैं.
रघुवीर ने प्रशासन की व्यवस्थाओं की खुलकर तारीफ करते की और कहा कि जो इंतजाम इस बार दिखे, वो पहले कभी नहीं देखा. योगी-मोदी सिर्फ दिल में नहीं, दिमाग में भी बसते हैं और उन्हें वहां से कोई नहीं निकाल सकता. आने वाला वक्त भी उन्हीं का है. शिवभक्ति में लिपटा ये भक्त आज सिर्फ गंगाजल नहीं ढो रहा, बल्कि देश को एकता, आस्था और सशक्त नेतृत्व का भी संदेश दे रहा है.
दुबई में हैं ड्राइवर-
रघुवीर हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले हैं. लेकिन दुबई में काम करते हैं. रघुवीर दुबई में टैक्सी चलाते हैं. सावन शुरू होते ही रघुवर भारत लौट आए हैं. रघुवीर ने कहा कि मैं दुबई से स्पेशल कांवड़ लेने आया हूँ और गंगाजल से जलाभिषेक कर वापस लौट जाऊंगा. लेकिन इस बार योगी -मोदी की व्यवस्था बेहतर है और उन्हें कोई हटाने वाला नहीं. जबकि मुस्लिम भी सेवा कर रहे है, उन्हें बदनाम करना गलत है.
(मनुदेव उपाध्याय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: