scorecardresearch

Chandra Grahan 2025: साल 2025 का आखिरी चंद्रग्रहण आज, जानें कब से कब तक रहेगा सूतक काल और किस राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

Chandra Grahan in india: साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगेगा. आइए जानते हैं कब से कब तक रहेगा सूतक काल और किस राशि पर क्या पड़ेगा चंद्रग्रहण का प्रभाव?

Chandra Grahan 2025 Chandra Grahan 2025

Lunar Eclipse: हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण 7 सितंबर 2025 को लगेगा. यह पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, जो भारत सहित कई देशों में स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. भारत में चंद्रग्रण दिखेगा इसलिए इस दिन सूतक काल भी मान्य होगा. सूतक काल में शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है.  

कब और किस समय लगेगा चंद्रग्रहण
1.
पंचांग के अनुसार चंद्रग्रहण 7 सितंबर 2025 दिन रविवार को रात 9 बजकर 58 मिनट पर लगेगा.
2. चंद्रग्रहण अपनी चरम स्थिति में रात्रि 11:00 से 12:22 बजे तक रहेगा.
3. चंद्रग्रहण का समापन 7 सितंबर की रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा.

सूतक काल का समय
1. चंद्रग्रहण भारत में दिखाई देगा, ऐसे में देश में सूतक काल भी मान्य होगा.
2. चंद्र ग्रहण शुरू होने से लगभग 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है.
3. 7 सितंबर 2025 को लगने वाले चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर शुरू हो जाएगा.

कहां-कहां दिखेगा चंद्रग्रहण 
चंद्रग्रहण भारत, चीन, रूस, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी अफ्रीका और अरब देशों के रहने वाले लोगों को सबसे अच्छे से देखने को मिलेगा. यह ग्रहण उत्तरी अमेरिका में दिखाई नहीं देगा लेकिन अलास्का के पश्चिमी भाग में आंशिक चंद्र ग्रहण दिखेगा. ब्रिटेन और पश्चिमी यूरोप में रहने वालों के लिए चंद्रमा के उदय होते ही ग्रहण का कुछ अंश देखने का मौका होगा. यह चंद्र ग्रहण फिजी और अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में भी दृश्यमान रहेगा.

चंद्रग्रहण का क्या पड़ेगा देश-दुनिया पर प्रभाव 
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस बार चंद्रग्रहण का प्रभाव पूरी दुनिया में देखने को मिलेगा. इस बार चंद्रग्रहण पर चंद्रमा कुम्भ राशि में बैठकर विष योग का निर्माण करते हुए राहु के साथ युति कर रहा है. इसके कारण बड़ी शक्तियों के टकराव, लोगों के संबंधों में तनाव और मानसिक पीड़ा देखने को मिलेगी. चंद्रग्रहण के दुष्प्रभाव के कारण संक्रामक बीमारी और जल से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. इस चंद्रग्रहण का प्रभाव देश की राजनीति पर भी पड़ेगा. 

चंद्र ग्रहण का किस राशि पर क्या पड़ेगा
मेष राशि: यह चंद्रग्रहण मेष राशि वालों के लिए लाभदायक होगा. करियर और व्यवसाय में लाभ मिलेगा. अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. हालांकि सेहत का ध्यान रखना होगा. 

वृषभ राशि: चंद्रग्रहण वृषभ राशि वालों के लिए मिश्रित फलदाई होगा. दांपत्य जीवन में अनबन हो सकती है. रिश्तों को लेकर धैर्य बनाए रखें.

मिथुन राशि: यह चंद्रग्रहण मिथुन राशि वालों के लिए शुभ फलदाई रहेगा. रुका हुआ धन मिल मिल सकता है. निवेश से लाभ की संभावना है.

कर्क राशि: इस राशि वालों के लिए चंद्रग्रहण उतना अच्छा नहीं रहेगा. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें. और किसी भी कार्य में सफलता के लिए धैर्य बनाए रखें. 

सिंह राशि: यह चंद्रग्रहण सिंह राशि वालों के लिए फलदाई रहेगा. नौकरी से लेकर व्यवसाय तक में लाभ मिलेगा. व्यक्तिगत जीवन में सावधानी बरतें और अहंकार से बचें.

कन्या राशि:  यह चंद्रग्रहण कन्या राशि वालों के लिए फलदाई रहेगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग दिलाएगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को शुभ समाचार मिलेगा. 

तुला राशि:  यह चंद्रग्रहण तुला राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. चंद्रग्रहण का प्रभाव पारिवारिक और दांपत्य जीवन पर पड़ेगा. ऐसे में किसी भी प्रकार के विवाद से बचें. 

वृश्चिक राशि: यह चंद्रग्रहण कन्या राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. वाहन और यात्रा से लाभ मिलेगा. गृहस्थ जीवन सुखमय बना रहेगा. नई संपत्ति के क्रय का योग बन सकता है.

धनु राशि: यह चंद्रग्रहण धनु राशि वालों के लिए फलदाई रहेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. करियर में उन्नति और परिवार में खुशियां आएंगी. 

मकर राशि: इस राशि के लोगों को चंद्रग्रहण के बाद धन संबंधी मामलों में सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी. खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है. परिवार के सदस्यों से संवाद बनाए रखें और संयमित रहें. 

कुंभ राशि: यह चंद्रग्रहण कुंभ राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. ग्रहण व्यक्तित्व और मानसिक संतुलन पर प्रभाव डालेगा. आध्यात्मिक साधना और आत्मचिंतन के लिए शुभ समय है. 

मीन राशि: यह चंद्रग्रहण मीन राशि वालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. आर्थिक मामलों में सतर्क रहें. उधार या निवेश सोच-समझकर करें. खर्चों पर नियंत्रण रखें.