
Dhanteras 2025 Shubh Muhurat: हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है. धनतेरस से ही दिवाली के पर्व की शुरुआत होती है. धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहा जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धन्वंतरि की पूजा होती है. इस दिन सोना-चांदी सहित नई चीजों को खरीदना बेहद शुभ होता है, वहीं कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. आइए जानते हैं धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए और क्या नहीं?
धनतेरस के दिन खरीदारी के लिए क्या है शुभ मुहूर्त
1. ज्योतिषियों की मानें तो धनतेरस पर खरीदारी के लिए तीन सबसे शुभ मुहूर्त हैं.
2. पहला मुहूर्त: सुबह 8 बजकर 50 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 33 मिनट तक.
3. दूसरा मुहूर्त: सुबह 11 बजकर 43 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 28 मिनट तक.
4. तीसरा मुहूर्त: शाम 7 बजकर 16 मिनट से रात 8 बडकर 20 मिनट तक.
खरीदारी का चौघड़िया मुहूर्त
1. शुभ काल: सुबह 7 बजकर 49 मिनट से सुबह 9 बजकर 15 मिनट तक.
2. लाभ उन्नति मुहूर्त: दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से दोपहर 2 बजकर 57 मिनट तक.
3. अमृत काल: दोपहर 2 बजकर 57 मिनट से शाम 4 बजकर 23 मिनट तक.
4. चर काल: दोपहर 12 बजकर 6 मिनट से दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक.
धनतेरस पर क्या खरीदना होता है शुभ
1. सोना-चांदी: धनतेरस के दिन सोना और चांदी खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि सोना-चांदी मां लक्ष्मी और कुबेर भगवान को प्रिय हैं. सोना वैभव और स्थायित्व का प्रतीक है जबकि चांदी शुद्धता और सौभाग्य का संदेश देती है. धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने से आर्थिक समृद्धि बनी रहती है.
2. लक्ष्मी-गणेश मूर्ति: धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदना बेहद शुभ होता है. दिवाली के दिन इन मूर्तियों की स्थापना और पूजन से घर में सुख-शांति आती है. धन-दौलत की वृद्धि होती है.
3. धातु के बर्तन: धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि समुद्र से अमृत कलश लेकर प्रकट हुए थे. ऐसे में इस दिन तांबा, पीतल, चांदी अथवा अन्य धातु के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है.
4. झाड़ू: धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. इस कारण से धनतेरस पर नई झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि नई झाड़ू से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और लक्ष्मी देवी का आगमन होता है.
5. दीपक: धनतेरस के दिन दीपक खरीदना शुभ होता है. दिवाली और धनतेरस की शाम पर दीपदान का विशेष महत्व है. ऐसे मिट्टी के दीयों और अन्य प्रकार के दीपकों की खरीद करना शुभ होता है. पौराणिक मान्यता है कि दीप जलाने से अंधकार और नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और यमराज से रक्षा होती है.
6. धनिया: धनतेरस के दिन धनिया की खरीदारी करनी चाहिए. धनिया को धन का बीज भी कहा जाता है. ऐसे में धनतेरस पर सूखा धनिया खरीदना भी शुभ माना जाता है. धनिया को घर में रखने और इसको बोने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
7. गोमती चक्र: गोमती चक्र को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. ऐसे में धनतेरस के दिन गोमती चक्र की खरीदारी करना शुभ होता है. गोमती चक्र खरीदने से सुख-समृद्धि और धन-दौलत में वृद्धि होती है.
8. शमी का पौधा: धनतेरस के दिन शमी के पौधे को घर पर लाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से जहां सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है, वहीं मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती है.
धनतेरस पर क्या खरीदना होता है अशुभ
1. लोहे से बनी चीजें: धनतेरस के दिन धातु खरीदना शुभ माना जाता है लेकि इस दिन भूलकर भी लोहे से बनी चीजों को नहीं खरीदना चाहिए. मान्यताओं के मुताबिक लोहा शनिदेव का कारक होता है. धनतेरस पर इसकी खरीदारी जीवन में अशुभता लाती है.
2. स्टील से बनी चीजें: धनतेरस के दिन स्टील के बर्तन या अन्य सामान नहीं खरीदने चाहिए.
3. कांच से बनी चीजें: धनतेरस के दिन कांच से बनी चीजों की भी खरीदारी नहीं करनी चाहिए. कांच का संबंध राहु से माना जाता है. कांच से बनी चीजें खरीदने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है.
4. नुकीली चीजें: धनतेरस के दिन सुई, चाकू, कैंची जैसी धारदार या नुकीली चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. धनतेरस के दिन घर में नुकीली चीजें लाने से दुर्भाग्य और नकारात्मकता आती है.
5. खाली बर्तन न लाएं घर: धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन इस दिन घर में खाली बर्तन न लाएं. खाली बर्तन घर में खालीपन का संकेत देते हैं.
6. काले रंग की चीजें: धनतेरस के दिन काले रंग की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. काले रंग की चीजें अशुभ मानी जाती है. ऐसे में इस दिन काले रंग कि किसी भी चीज की खरीदारी नहीं करनी चाहिए.
7. तेल और घी: आपको मालूम हो कि धनतेरस के दिन तेल और घी खरीदना भी अशुभ माना जाता है. ऐसे में धनतेरस से एक दिन पहले ही इन चीजों को खरीद लें. धनतेरस के दिन तेल-घी खरीदने से आर्थिक तंगी आ सकती है.