
धनतेरस (Dhanteras) का पर्व 18 अक्टूबर दिन शनिवार को है. इस दिन से पांच दिवसीय दिवाली की शुरुआत होती है. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर, धन्वंतरि और यमराज की पूजा-अर्चना की जाती है. ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ विशेष उपाय करने से भक्त पर मां लक्ष्मी और कुबरे देव की कृपा बनी रहती और पूरे साल धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
धन-दौलत की वृद्धि के लिए करें ये उपाय
1. मां लक्ष्मी और कुबेर देव की पूजा: धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाना शुभ माना जाता है. आप भी इस दिन 13 दीये जलाएं और इसके बाद मां लक्ष्मी, कुबेर देव और तिजोरी की पूजन करें. उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र रखें. पूजा के दौरान यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये, धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय दापय स्वाहा मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से धन-दौलत की वृद्धि होती है.
2. भगवान धन्वंतरि की करें आराधना: धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की आराधना करें. ॐ नमो भगवते धन्वंतराय नमः मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से आप आरोग्य रहेंगे और आयु दीर्घायु होगी.
3. तिजोरी में मां लक्ष्मी की तस्वीर सहित इन चीजों को रखें: धन-दौलत में वृद्धि के लिए धनतेरस के दिन तिजोरी या गल्ले में मां लक्ष्मी की कमल पर विराजमान होकर धन की वर्षा कर रही तस्वीर को रखें. लाल कपड़े में सात कौड़ियां, तीन गोमती चक्र, हल्दी, चावल और एक रुपया बांधकर तिजोरी में रखें.
4. एक जोड़ा लौंग करें अर्पित: धनतेरस के दिन से लेकर दिवाली तक मां लक्ष्मी को रोज एक जोड़ा लौंग अर्पित करें. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और धन-दौलत में वृद्धि होती है.
5. मुख्य द्वार पर बनाएं शुभ प्रतीक और जलाएं दीपक: धनतेरस के दिन हल्दी और चावल को पीसकर पेस्ट तैयार करें और उससे घर के मुख्य द्वार पर ॐ का चिह्न बनाएं. रात में मुख्य द्वार पर चारमुखी दीपक जलाएं. यह दीपक यमराज को समर्पित होता है. ऐसा करने से घर में नाकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती है.
6. शंख से करें शुद्धिकरण: घर में मां लक्ष्मी के आगमन और धन-दौलत में वृद्धि के लिए धनतेरस के दिन पूजा से पहले और बाद में दक्षिणावर्ती शंख में स्वच्छ जल भरकर घर के चारों ओर छिड़काव करें.
7. इन चीजों का करें दान: यदि लंबे समय से धन प्राप्ति में अड़चनें उत्पन्न हो रही हैं तो धनतेरस के दिन चीनी, बताशा, खीर और चावल का दान करें.
8. सोना-चांदी खरीदें: धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदें. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. पूरे साल धन-दौलत की कमी नहीं होती है.
9. गाय माता को गुड़ और रोटी खिलाएं: धनतेरस के दिन गाय माता को गुड़ और रोटी खिलाएं. ऐसा करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और घर में अन्न और धन की वृद्धि होगी.
10. तुलसी पर दीपक जलाएं: धनतेरस की शाम को तुलसी के पास दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. सुख-शांति बढ़ती है.
11. लक्ष्मी मंदिर में कौड़ियां चढ़ाएं: धनतेरस के दिन लक्ष्मी मंदिर में 11 कौड़ियां चढ़ाएं. इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी.