
पांच दिनों का त्योहार दिवाली (Diwali) की शुरुआत धनतेरस (Dhanteras) के दिन से हो जाती है. इस साल धनतेरस का पर्व 18 अक्टूबर को है. धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहा जाता है. धनतेरस के दिन कुछ चीजों जैसे सोना-चांदी, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, झाड़ू, बर्तन आदि को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. ज्योतिषविदों का कहना है कि धनतेरस की शाम को कुछ गलतियां करने से बचना चाहिए. यदि आप इन गलतियों को करेंगे तो मां लक्ष्मी और कुबेर देव आपके घर के दरवाजे से उलटे पांव लौट जाएंगे. आइए जानते हैं कि धनतेरस की शाम कौन से काम नहीं करने चाहिए?
1. धनतेरस की शाम घर में झाड़ू न लगाएं: धनतेरस को झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन शाम को घर में झाडू नहीं लगाना चाहिए. झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसी मान्यता है कि शाम में झाड़ू लगाने से मां लक्ष्मी नराज हो जाती हैं. घर में दुख-दरिद्रता का वास होता है. ऐसे में आप धनतेरस के दिन सुबह ही घर की साफ-सफाई कर लें. इस दिन अपने घर के दरवाजे पर गंदगी न रहने दें.
2. धनतेरस की शाम किसी को पैसा न दें उधार: धनतेरस की शाम को भूलकर भी किसी को पैसा उधार नहीं देना चाहिए. इस दिन शाम में पैसा उधार देने से घर में मां लक्ष्मी और कुबेर देव का वास नहीं होता है. घर में दुख-दरिद्रता छा सकती है.
3. धनतेरस की शाम न करें नमक का दान: वैसे तो धनतेरस के दिन कई चीजों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है लेकिन धनतेरस की शाम कभी भी नमक का दान नहीं करना चाहिए. शाम के समय नमक का दान करने से लक्ष्मी देवी रुष्ट होकर घर से चली जाती हैं. शाम में नमक का दान करने से घर में राहु का प्रकोप बढ़ता है और घर में आर्थिक अस्थिरता आती है. शाम के समय किसी को भी नमक न दें.
4. खाली बर्तन न लाएं घर: धनतेरस के दिन बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है लेकिन धनतेरस की शाम को घर में खाली बर्तन भूलकर भी नहीं लाना चाहिए. माना जाता है कि खाली बर्तन घर में दरिद्रता का संकेत देते हैं. बर्तनों में थोड़ा सा पानी या फिर कुछ मीठा लेकर आ सकते हैं. इनमें गुड़ या खील बताशे लेकर आना बहुत शुभ होगा.
5. धनतेरस की शाम न दरवाजा बंद करें और न ही ताला लगाएं: ऐसी धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस की शाम माता लक्ष्मी पृथ्वी पर आती हैं और शुभता का आशीर्वाद देती हैं. ऐसे में इस दिन भूलकर भी घर के दरवाजे पूरी तरह बंद न करें और न ही ताला लगाएं. दरवाजे को थोड़ा खुला रहने दें ताकि आपके घर मां लक्ष्मी का आगमन हो सके और घर में सुख-समृद्धि बनी रहे. शाम में परिवार के किसी न किसी सदस्य को घर पर जरूर रहना चाहिए.