scorecardresearch

Ek Eshwar App: एक ईश्वर ऐप लॉन्च, अब घर बैठे देश के किसी भी मंदिर का करें दर्शन-पूजन और जानें Temple का इतिहास 

एक ईश्वर ऐप लॉन्च किया गया है. इसके माध्यम से लोग घर बैठे देश के किसी भी मंदिर में दर्शन और पूजा कर सकते हैं. यह ऐप भक्ति संगीत सुनने और मंदिरों के इतिहास को जानने की सुविधा भी प्रदान करता है. ऐप के जरिए अपने आराध्य को पुष्प अर्पित किए जा सकते हैं, भोग लगाया जा सकता है और भजन कीर्तन भी सुने जा सकते हैं. ऐप को बनाने के पीछे का उद्देश्य भक्त और भगवान को और करीब लाना है.

Ek Ishwar App Launched Ek Ishwar App Launched
हाइलाइट्स
  • हरिद्वार में स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने किया एक ईश्वर ऐप लॉन्च

  • ऐप को बनाने का उद्देश्य है भक्त और भगवान को और करीब लाना 

हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर परिसर में निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने एक ईश्वर ऐप लॉन्च किया. यह ऐप भक्तों को वर्चुअल पूजा, भक्ति संगीत सुनने और मंदिरों के इतिहास को जानने की सुविधा प्रदान करता है. ऐप का उद्देश्य भक्तों और भगवान के बीच की दूरी को कम करना है.

तकनीक और परंपरा का संगम
एक ईश्वर ऐप तकनीक और परंपरा का अनूठा संगम है. इस ऐप के जरिए भक्त घर बैठे देश या दुनिया के किसी भी कोने से मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सकते हैं. ऐप में वर्चुअल पूजा के साथ-साथ मंदिर जाकर पूजा करने का भी प्रावधान है. दर्शन बुकिंग के जरिए भक्त मंदिर जाकर अनुष्ठानों में भी भाग ले सकते हैं.

ऐप की विशेषताएं
इस ऐप में भक्ति संगीत, ई-शॉप और पूजन सामग्री की सुविधा भी उपलब्ध है. ऐप के जरिए भक्त अपने आराध्य की मूर्तियों से लेकर भक्ति से जुड़ी पुस्तकें भी खरीद सकते हैं. समृद्धि बजाज, जिन्होंने इस ऐप को विकसित किया है ने बताया कि मैंने देखा कि कई लोग मंदिरों में जाने में असमर्थ होते हैं. इसलिए मैंने एक ऐसा ऐप बनाया, जो एक ही जगह पर पूजा सामग्री, पूजा पद्धति और मंदिरों की जानकारी प्रदान करता है.

एआई आधारित 'हैलो नंदी'
एक ईश्वर ऐप में एआई आधारित 'हैलो नंदी' फीचर भी जोड़ा गया है. यह फीचर भक्तों को मंदिरों के इतिहास और विभिन्न पूजा पद्धतियों के बारे में जानकारी देता है. समृद्धि बजाज ने कहा, हमने आने वाली पीढ़ियों को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए इस ऐप को विकसित किया है.

भक्ति और आस्था का डिजिटल युग
स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने ऐप लॉन्च के दौरान कहा कि यह ऐप भक्तों को भगवान के करीब लाने का एक प्रयास है. उन्होंने यह भी बताया कि ऐप के जरिए भक्त नवरात्रि जैसे विशेष अवसरों पर हवन और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों को लाइव देख सकते हैं. इस तरह से एक ईश्वर ऐप तकनीक और परंपरा का एक अनूठा संगम है, जो भक्तों को भक्ति और आस्था के डिजिटल युग में प्रवेश करने का अवसर प्रदान करता है. यह ऐप सनातन धर्म को आधुनिक तकनीक के माध्यम से पूरी दुनिया में फैलाने का एक प्रयास है.