
Hariyali Teej: हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस साल हरियाली तीज 27 जुलाई 2025 को है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि हरियाली तीज के दिन ही मां पार्वती ने भगवान शिव को अपने पति के रूप में प्राप्त किया था.
ऐसे में इस दिन महिलाएं हरे वस्त्र पहनकर माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना करती हैं. हरियाली तीज के दिन विवाहित महिलाएं अपने पति के दीर्घायु और सुखमय जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, जबकि कुंवारी कन्याएं अच्छे वर की कामना करती हैं. हरियाली तीज के दिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं हरियाली तीज के दिन क्या करने चाहिए और क्या नहीं?
हरियाली तीज के दिन क्या करें
1. हरियाली तीज पर सुबह स्नान करके उपवास और पूजा का संकल्प लें.
2. पूरे दिन शिवजी और माता गौरी का ध्यान करें.
3. प्रदोष काल में सम्पूर्ण शृंगार करके शिवजी के मंदिर जाएं.
4. भगवान शिव को पीले वस्त्र और पुष्प अर्पित करें.
5. माता पार्वती को लाल वस्त्र और सोलह शृंगार की सामग्री अर्पित करें.
6. फल, फूल, धूप-दीप, अक्षत, दूर्वा चढ़ाएं.
7. इसके बाद शिवजी और माता गौरी के मंत्रों का जाप करें.
8. मंदिर में एक घी का दीपक जलाएं.
9. शृंगार की सामग्री किसी सुहागन स्त्री को दान कर दें.
10. शिव जी और माता पार्वती से सुख, समृद्धि और पति की लंबी आयु के लिए कामना करें.
11. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने मायके से मिली सामग्री का ही उपयोग करें.
12. हरियाली तीज के दिन हरे रंग की चूड़ियां पहनें. इससे आपके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.
हरियाली तीज के दिन क्या नहीं करें
1. हरियाली तीज का व्रत निर्जला और निराहार होता है. इस दिन न तो भोजन करें और न ही पानी पीएं
2. खाने-पीने से व्रत अधूरा माना जाता है और मां पार्वती की कृपा कम हो सकती है.
3. हरियाली तीज व्रत के लिए सामान खरीदने मंगलवार को कभी नहीं जाएं.
4. शास्त्रों में माना गया है कि मंगलवार को हरियाली तीज व्रत का सामान खरीदना अशुभ होता है.
5. हरियाली तीज के दिन चमड़े से बनी चीजें, अंडा, शराब, मांस-मछली आदि को छूना नहीं चाहिए. ऐसा करने पर व्रत का फल नहीं मिलता.
6. हरियाली तीज के दिन काले, सफेद या भूरे रंग के वस्त्र धारण न करें. इस दिन काले रंग की चूड़ियां पहनना मना है.
7. क्रोध या अहंकार करने वालों से भोलेनाथ रुष्ट हो सकते हैं. घर में इस दिन कोई भी वाद-विवाद न करें.
8. व्रत का पारण केवल शुभ मुहूर्त में करें. पारण समय से पहले करने पर व्रत अधूरा माना जाता है.
9. हरियाली तीज के दिन घर में मांस-मछली या तामसिक चीजों का सेवन न करें.