
हरतालिका तीज हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे भगवान शिव और मां पार्वती की संयुक्त उपासना के लिए उत्तम माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन की पूजा से वैवाहिक जीवन की समस्याओं का समाधान और मनचाहे वर की प्राप्ति संभव है. इस पर्व पर महिलाए विशेष रूप से व्रत रखती हैं और संपूर्ण शृंगार करके माता पार्वती, भगवान शंकर और गणेश जी पूजा-अर्चना करती हैं.
विवाह में आ रही बाधाओं का ऐसे करें समाधान
यदि आपकी शादी की उम्र हो गई है और विवाह तय नहीं हो पा रहा है, तो हरतालिका तीज के दिन कुछ विशेष उपाय किए जा सकते हैं. शिवलिंग पर सफेद चंदन और जल अर्पित करें और पार्वती जी को सिंदूर चढ़ाएं. 'ओम पार्वती पर नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें. चढ़ाए गए कुमकुम को नियमित रूप से स्नान के बाद टीका लगाएं. यह उपाय कुंडली में ग्रह दशा को अनुकूल बनाने में मदद करता है.
दांपत्य जीवन में प्रेम और समर्पण बढ़ाने के उपाय
शादीशुदा जीवन में मधुरता लाने के लिए हरतालिका तीज पर शिव-पार्वती की उपासना करें. संपूर्ण शृंगार करके शिवजी के मंदिर जाएं और शिवजी को इत्र और जल अर्पित करें. माता पार्वती को सिंदूर और चुनरी चढ़ाएं. 'ओम गौरी शंकराय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करें. अर्पित की गई चुनरी में 11 रुपए बांधकर हमेशा अपने पास रखें. यह उपाय पति-पत्नी के बीच प्रेम और तालमेल को बढ़ाने में सहायक है.
नकारात्मक ऊर्जा और कलह को दूर करने के उपाय
यदि पति-पत्नी के बीच कलह हो रही है या नौकरी के कारण दूरी बढ़ रही है, तो कपूर जलाकर उसमें लौंग डालें और भगवान से प्रार्थना करें कि जैसे कपूर जलकर स्वाहा हो रहा है, वैसे ही आपके बीच की समस्याएं भी समाप्त हो जाएं. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में मदद करता है. हरतालिका तीज के दिन विशेष मंत्रों का जाप करने से मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होती है. एक प्रमुख मंत्र है 'हे गौरी शंकर अर्धांगिनी यथा तवन, शंकर प्रिय तथा मामकुरु कल्याणी कांत काता सुरलभाव'. इस मंत्र का श्रद्धापूर्वक ग्यारह माला जाप करने से योग्य वर की प्राप्ति होती है. मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष की माला का उपयोग करना चाहिए. संपूर्ण शृगार करके और शाम के समय मंत्र जाप करना सर्वोत्तम माना गया है.
हरतालिका तीज का ऐसे रखें व्रत
इस दिन सुबह से निर्जला या फलाहार उपवास करें. प्रदोषकाल में संपूर्ण शृंगार करें और शिवजी के मंदिर जाएं. मंदिर में घी का चौमुखी दीपक जलाएं. शिवजी को चंदन और पार्वती जी को सिंदूर और लाल चूड़ियां अर्पित करें. 'नमः शिवाय' मंत्र का 108 बार जाप करें. अर्पित की गई चूड़ियों को प्रसाद स्वरूप अपने साथ लाएं और हमेशा पहनें. हरतालिका तीज पर किए गए इन उपायों से विवाह और दांपत्य जीवन की बाधाएं दूर हो सकती हैं. भगवान शिव और मां पार्वती के संयुक्त आशीर्वाद से जीवन में सुख-शांति और प्रेम का संचार होता है.