scorecardresearch

Margashirsha Purnima 2025: 4 दिसंबर को है मार्गशीर्ष पूर्णिमा, पवित्र नदियों में स्नान करने से मिलता है शुभ फल, सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए करें ये उपाय 

Margashirsha Purnima: इस वर्ष मार्गशीर्ष पूर्णिमा 4 दिसंबर को है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और ओम नमो नारायण मंत्र के जाप से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होता है और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं इस दिन सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए कौन से उपाय करने चाहिए?

Har Ki Pauri in Haridwar (File Photo: PTI) Har Ki Pauri in Haridwar (File Photo: PTI)

मार्गशीर्ष की महापूर्णिमा हिंदू धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन चंद्रमा अपनी पूर्ण स्थिति में होता है, जिससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ज्योतिष के अनुसार इस दिन किए गए शुभ कर्मों का फल कई गुना अधिक मिलता है.

स्नान, ध्यान और दान का महत्व
महापूर्णिमा पर स्नान, ध्यान और दान विशेष फलदायी माने जाते हैं. इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से पापों का नाश होता है. भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की उपासना से सुख और समृद्धि का वरदान मिलता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने और मंत्र जाप करने से मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

शुभ योग और संयोग
इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा 4 दिसंबर 2025 को है. इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं. रवि योग सुबह 6:59 से दोपहर 2:54 तक रहेगा, जो स्नान और दान के लिए अत्यंत शुभ माना गया है. लक्ष्मी कुबेर योग धन और समृद्धि को बढ़ाने वाला है. इन योगों के प्रभाव से आर्थिक स्थिति में सुधार और जीवन की असंभव कामनाओं की पूर्ति संभव है.

महापूर्णिमा के विशेष उपाय
इस दिन कुछ विशेष उपायों को करने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं. भगवान विष्णु और शिवलिंग पर दूध, केला और काले तिल अर्पित करें. शनि मंदिर में जाकर शनि देव पर बर्फी, तेल और काले तिल चढ़ाएं. गरीबों को भोजन और वस्त्र दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.

प्रेम विवाह और करियर में सफलता
महापूर्णिमा प्रेम विवाह के लिए भी आदर्श मानी जाती है. गुलाब जल से स्नान और भगवान विष्णु को गुलाब की माला अर्पित करने से प्रेम विवाह में सफलता मिलती है. नौकरी और व्यापार में सफलता के लिए शिवजी और शनिदेव की पूजा करें. तिल की रेवड़ी और नारियल चढ़ाकर तिजोरी में रखें.

मंत्र जाप का महत्व
महापूर्णिमा पर मंत्र जाप से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.'ओम नमो नारायण' और 'ओम नमः शिवाय' जैसे मंत्रों का जाप करने से भगवान विष्णु और शिवजी की कृपा प्राप्त होती है.

धन और समृद्धि के लिए उपाय
इस दिन गाड़ी, मकान, जमीन या सोना-चांदी खरीदने से दोगुना लाभ होता है. शिवजी और शनिदेव की पूजा कर गुड़, चावल और दूध की खीर का प्रसाद बांटें.

महापूर्णिमा की दिव्यता
मार्गशीर्ष की महापूर्णिमा को दिव्य तिथि माना गया है. इस दिन किए गए शुभ कर्मों से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार होता है. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा से जीवन की सभी समस्याओं का समाधान संभव है. आप भी इस महापूर्णिमा पर दिव्य योग और उपायों को अपनाकर अपने जीवन को सुख-समृद्धि से भरें.