scorecardresearch

Mirzapur: इन गांवों में नहीं मनाई जाती है दिवाली, वजह पृथ्वीराज चौहान से जुड़ी है, जानें पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कुछ ऐसे गांव हैं, जहां दिवाली नहीं मनाई जाती है. इन गांवों में चौहान वंश के लोग रहते हैं और उनका कहना है कि इस दिन ही उनके राजा पृथ्वीराज चौहान को मोहम्मद गोरी ने मारा था. इसलिए इन गांव के चौहान वंश के लोग दीवाली नहीं मनाते हैं.

 Mirzapur Diwali Mirzapur Diwali

देशभर में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. लोग  दीया जलाकर बड़े उत्साह से इस पर्व को मनाते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में कुछ ऐसे गांव हैं, जहां दीवाली का पर्व नहीं मनाया जाता है. इस दिन दीपक नहीं जलाए जाते हैं. इस दिन इन गांवों के लोग शोक के तौर पर मनाते हैं. ये गांव मिर्जापुर के राजगढ़ में आते हैं. इन गांवों में दीवाली के दिन कोई जश्न नहीं होता है. इन गांवों में क्षत्रिय चौहान वंश से आने वाले लोगों की आबादी है. क्षत्रिय चौहान वंश के इन लोगों का मानना है कि इसी दिन पृथ्वीराज चौहान की हत्या मुहम्मद गोरी ने की थी. इसलिए इस वंश से जुड़े लोग इस दिन को शोक दिवस के रूप में मानते हैं.

मिर्जापुर के इन गांवों में नहीं मनाई जाती दिवाली-
भारत मे दीपावली को रोशनी का पर्व माना जाता है. इस दिन बड़े उत्साह से घरों को दिये से रोशन कर मिठाई बांट कर खुशियों के इस पर्व को लोग मानते हैं. मगर मिर्ज़ापुर के राजगढ़ इलाके के भाँवा ,अटारी गाँव और आसपास के आधा दर्जन गांवों में पृथ्वीराज चौहान के वंश से आने वाले क्षत्रिय परिवार दीपावली के दिन शोक दिवस के तौर पर मनाते हैं. 

इस दिन नहीं जलाते हैं दीपक-
शोक में इस दिन ये लोग घर में कोई रोशनी नहीं करते हैं. ये लोग एकादशी को दीपावली के पर्व रूप में मनाते हैं. उस दिन घर में रोशनी करते हैं. सैकड़ों साल से चली आ रही यह परंपरा आज भी चौहान वंश के घरों में चलती आ रही है. 

कब मनाई जाती है इन गांवों में दिवाली?
गाँव के रहने वाले रामधनी सिंह चौहान का कहना है कि  दीपावली के दिन ही हमारे वंश के राजा पृथ्वीराज चौहान की मुहम्मद गोरी ने हत्या की थी. तभी से हमारे चौहान वंश के लोग इस दिन को शोक दिवस के रूप में मनाते हैं. दीपावली पर हम लोग एक दीया जलाकर लक्ष्मी-गणेश की पूजा करते हैं. इसके बाद शोक मनाया जाता है. हम सभी एकादशी के दिन दीपावली पर्व की तरह मानते हैं, उस दिन घरो में रोशनी करते हैं.

(सुरेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: