
पूरे देश में 9 अगस्त दिन शनिवार को भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन देते हैं. इस बार रक्षाबंधन से पहले ही कई राज्यों की सरकारों ने बहनों को फ्री बस सर्विस का खास उपहार दिया है.
कुछ राज्यों में दो दिन तो कुछ में तीन दिन महिलाओं का टिकट फ्री रहेगा, यानी सरकारी बस से यात्रा करने के लिए एक भी पैसा नहीं देना पड़ेगा. आपको मालूम हो कि दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक में पहले से ही महिलाओं के लिए सरकारी बसों में यात्रा मुफ्त है.आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर किन-किन राज्यों में बस सर्विस फ्री रहेगी?
यूपी में महिलाएं बिना टिकट के तीन दिन कर सकती हैं यात्रा
उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को तीन दिन मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) और नगर बस सेवा की बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. बहनें 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से से लेकर 10 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे तक मुफ्त में सफर कर सकेंगी. इसके साथ ही यात्रा करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाएगी.
राजस्थान में दो दिनों तक सरकारी बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी महिलाएं
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को दो दिन मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है. महिलाएं 9 और 10 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की बसों में फ्री में यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा राजस्थान की सीमा के भीतर महिलाओं के लिए उपलब्ध होगी. आपको मालूम हो कि इससे पहले केवल रक्षाबंधन के दिन ही मुफ्त यात्रा की अनुमति थी.
हरियाणा की सरकारी बसों में दो दिन फ्री बस सेवा
हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं और 15 वर्ष तक के बच्चों को फ्री यात्रा की सुविधा देने की घोषणा की है. यह सुविधा हरियाणा रोडवेज की बसों में मिलेगी. हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के भीतर चलने वाली बसों के साथ-साथ चंडीगढ़ और दिल्ली जाने वाली बसों में भी मुफ्त यात्रा उपलब्ध होगी. फ्री बस सर्विस की सुविधा 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 9 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी.
चंडीगढ़ में महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस
रक्षाबंधन पर चंडीगढ़ में महिलाएं मुफ्त में बस में सफर करेंगी. यह सुविधा चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) और चंडीगढ़ सिटी बस सर्विसेज सोसाइटी (सीसीबीएसएस) द्वारा ट्राइसिटी क्षेत्र (चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला) में उपलब्ध रहेगी. महिलाओं के लिए फ्री बस सर्विस स्थानीय एसी और नॉन-एसी बसों में लागू होगी. यह सुविधा लंबी दूरी की बसों पर लागू नहीं होगी.
उत्तराखंड में इस साल भी मुफ्त बस यात्रा
उत्तराखंड सरकार ने इस साल भी रक्षाबंधन पर महिलाओं और छोटे बच्चों को फ्री बस सेवा देने की घोषणा की है. आपको मालूम हो कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिलाएं और छोटे बच्चे हर साल रक्षाबंधन पर फ्री में यात्रा करते हैं.
भोपाल और इंदौर में फ्री बस सर्विस
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रक्षाबंधन पर महिलाओं फ्री बस सर्विस का लाभ उठा सकती हैं. 9 अगस्त को भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड महिलाओं को फ्री में सफर करवाएगा. इंदौर की मेयर ने कहा है कि रक्षाबंधन पर महिलाएं मुफ्त में ट्रैवल कर सकेंगी.
दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक में फ्री सफर
दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक में सरकारी बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा पहले से ही है. ऐसे में रक्षाबंधन पर भी महिलाएं बिना टिकट सफर कर सकेंगी.