
Samastipur Railway Division: इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग स्टेशनों से खुलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों का कुछ स्टेशनों पर ठहराव दिया है. भारतीय रेलवे ने अभी प्रयोग के तौर पर इस ठहराव को दिया है. यात्रियों के फीडबैक के बाद इसे रेगुलर किया जा सकता है. बता दें कि सद्भावना एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, सरयू यमूना एक्सप्रेस एवं शहीद एक्सप्रेस का विभिन्न स्टेशनों पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है.
इन एक्सप्रेस ट्रेनों का दिया गया है ठहराव
1. गाड़ी संख्या 14018 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस दिनांक 07.08.2025 से 18.51/18.53 बजे रुन्नी सैदपुर, 19.56/19.58 बजे बैरगनियां एवं 20.22/20.24 बजे घोड़ासहन स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
2. गाड़ी सं. 14017 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस दिनांक 08.08.2025 से 00.13/00.15 बजे घोड़ासहन, 00.34/00.36 बजे बैरगनियां एवं 01.52/01.54 बजे रुन्नी सैदपुर स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
3. गाड़ी सं. 14007 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस दिनांक 07.08.2025 से 00.13/00.15 बजे घोड़ासहन एवं 01.52/01.54 बजे रुन्नी सैदपुर स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
4. गाड़ी सं. 14008 आनंद विहार-रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस दिनांक 06.08.2025 से 18.51/18.53 बजे रुन्नी सैदपुर एवं 20.22/20.24 बजे घोड़ासहन स्टेशनों पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
5. गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 06.08.2025 से 02.52/02.54 बजे रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
6. गाड़ी सं. 14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस दिनांक 06.08.2025 से 19.28/19.30 बजे रुन्नी सैदपुर स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
7. गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू जमुना एक्सप्रेस दिनांक 08.08.2025 से 08.06/08.08 बजे पंडौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
8. गाड़ी सं. 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस दिनांक 07.08.2025 से 23.22/23.24 बजे पंडौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
9. गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस दिनांक 06.08.2025 से 08.06/08.08 बजे पंडौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
10. गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस दिनांक 06.08.2025 से 23.22/23.24 बजे पंडौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
11. गाड़ी सं. 13225 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 06.08.2025 से 11.34/11.36 बजे पंडौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
12. गाड़ी सं. 13226 दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 06.08.2025 से 13.12/13.14 बजे पंडौल स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.