scorecardresearch

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर भाई को राशि अनुसार किस रंग की बांधें राखी... बहन को कौन सा दें उपहार... यहां जान लीजिए आप

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त 2025 को है. इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं. हम आपको बता रहे हैं कि भाई की राशि के अनुसार किस रंग का रक्षा सूत्र बांधना चाहिए. इसी तरह, बहन की राशि के अनुसार उसे कौन से उपहार देने चाहिए. 

Raksha Bandhan 2025 Raksha Bandhan 2025
हाइलाइट्स
  • मेष राशि के भाई को लाल, गेरुआ या पीले रंग का बांधें रक्षासूत्र 

  • बहन को कोई पौधा भी दे सकते हैं उपहार

रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त को है. इस दिन राखी बांधने और उपहार देने की परंपरा को और भी शुभ बनाने के लिए राशि के अनुसार रंग और उपहार का चयन किया जा सकता है.

ज्योतिषीय दृष्टिकोण से यह न केवल रिश्तों को मजबूत करता है बल्कि शुभ फल भी प्रदान करता है. आइए जानते हैं किस राशि के भाई-बहन के लिए कौन सा रंग और उपहार सबसे उपयुक्त है. रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार उपहार और राखी के रंग का चयन न केवल भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करता है बल्कि उनके जीवन में शुभता और समृद्धि भी लाता है.

1. मेष राशि
मेष राशि के भाई की कलाई पर लाल, गेरुआ या पीले रंग का रक्षासूत्र बांधना शुभ माना जाता है. मेष राशि की बहन को चांदी के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान या गेरुआ, गुलाबी अथवा क्रीम रंग के वस्त्र उपहार स्वरूप दिए जा सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

2. वृष राशि
वृष राशि के भाई के लिए हरे, नीले या क्रीम रंग का रक्षासूत्र उपयुक्त है. वृष राशि की बहन को प्राकृतिक उपहार जैसे पौधे, क्रीम रंग के वस्त्र, आभूषण या मिठाई दी जा सकती है.

3. मिथुन राशि
मिथुन राशि के भाई की कलाई पर हरे, पीले या क्रीम रंग का रक्षासूत्र बांधना शुभ होता है. मिथुन राशि की बहन को सोने के आभूषण, नगद राशि, हरे या पीले रंग के वस्त्र और पौधे उपहार स्वरूप दिए जा सकते हैं. पौधे को सार्वजनिक स्थल पर लगाना दोनों के लिए लाभकारी होता है.

4. कर्क राशि
कर्क राशि के भाई के लिए क्रीम, गेरुआ या पीले रंग का रक्षासूत्र शुभ होता है. कर्क राशि की बहन को चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान और नीम का पौधा उपहार स्वरूप दिया जा सकता है. पौधे को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां उसे क्षति न पहुंचे.

5. सिंह राशि
सिंह राशि के भाई के लिए लाल, गेरुआ या गुलाबी रंग का रक्षासूत्र उपयुक्त है. सिंह राशि की बहन को तांबे के बर्तन, लाल रंग के वस्त्र, इलेक्ट्रॉनिक सामान और फलदार वृक्ष का पौधा उपहार स्वरूप दिया जा सकता है.

6. कन्या राशि
कन्या राशि के भाई के लिए हरे, क्रीम या हल्के नीले रंग का रक्षासूत्र शुभ होता है. कन्या राशि की बहन को गणेश जी की मूर्ति, सोने के आभूषण, हरे रंग के वस्त्र और फलदार वृक्ष का पौधा उपहार स्वरूप दिया जा सकता है.

7. तुला राशि
तुला राशि के भाई के लिए क्रीम, सफेद या नीले रंग का रक्षासूत्र उपयुक्त है. तुला राशि की बहन को नीले, गेरुआ रंग के वस्त्र, सौंदर्य सामग्री और आम या आंवले का पौधा उपहार स्वरूप दिया जा सकता है.

8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के भाई के लिए लाल, गेरुआ या पीले रंग का रक्षासूत्र शुभ होता है. वृश्चिक राशि की बहन को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोने-चांदी के आभूषण और तांबे के बर्तन उपहार स्वरूप दिए जा सकते हैं.

9. धनु राशि
धनु राशि के भाई के लिए पीले, लाल या सोने के रंग का रक्षासूत्र उपयुक्त है. धनु राशि की बहन को सोने के आभूषण, नगद राशि और पीले या हरे रंग के वस्त्र उपहार स्वरूप दिए जा सकते हैं.

10. मकर राशि
मकर राशि के भाई के लिए क्रीम, नीले या गेरुआ रंग का रक्षासूत्र शुभ होता है. मकर राशि की बहन को इलेक्ट्रॉनिक सामान, शृंगार सामग्री और हीरा उपहार स्वरूप दिया जा सकता है.

11. कुंभ राशि
कुंभ राशि के भाई के लिए हरे, नीले या गेरुआ रंग का रक्षासूत्र उपयुक्त है. कुंभ राशि की बहन को सौंदर्य सामग्री, स्वर्ण आभूषण और नीले या क्रीम रंग के वस्त्र उपहार स्वरूप दिए जा सकते हैं.

12. मीन राशि
मीन राशि के भाई के लिए पीले, गेरुआ या सफेद रंग का रक्षासूत्र शुभ होता है. मीन राशि की बहन को सोने-चांदी के आभूषण और पीले या गेरुआ रंग के वस्त्र उपहार स्वरूप दिए जा सकते हैं.