scorecardresearch

Worship of Mahadev: महादेव की महिमा अपरंपार! कैसे शिव कृपा से दूरे होंगे आपके कष्ट और पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं, यहां जानिए आप

Sawan 2025: महादेव अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते हैं. वे भक्तों की हर पीड़ा को फौरन भांप लेते हैं और उन्हें दूर कर देते हैं. आइए जानते हैं कैसे शिव कृपा से दूरे होंगे आपके कष्ट और पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं.

Mahadev Mahadev
हाइलाइट्स
  • सावन में शिव जी के मंत्रों का करें जाप 

  • जिस पर भगवान शिव की कृपा हो जाए, उसे कोई बाधा छू भी नहीं सकती

महादेव का प्रिय महीना सावन चल रहा है.शिव कृपा पाने के सबसे कारगर और सरल उपाय के रूप में शिव मंत्रों के जाप पर जोर दिया गया है. विभिन्न मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए अलग-अलग शिव मंत्रों और उनकी पूजन विधि का उल्लेख किया गया है. आज हम आपको शिव की महिमा और उनकी कृपा पाने के उपायों के बारे में बता रहे हैं. शिव की शक्ति से हर तरह के कष्टों से मुक्ति कैसे पाई जा सकती है, आइए जानते हैं. 

शिव की महिमा
शिव की महिमा का कोई सानी नहीं है. जिस पर शिव की कृपा हो जाए, उसे कोई बाधा छू भी नहीं सकती. महादेव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, नाम गुणगान और श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए जाते हैं. 

शिव मंत्रों का महत्व
शिव जी के मंत्रों का जाप कैसे करना चाहिए? हम आपको शिव कृपा के कुछ ऐसे ही मंत्रों के बारे में बताएंगे, जिनका जाप करने से आपकी सभी मनोकामानएं पूरी हो जाएंगी. भगवान शिव की शक्ति का कोई पार नहीं है. शिव अनाथ हैं, शिव अनंत हैं, कैलाशपति भगवान भोलेनाथ का रूप बड़ा ही निराला है. शिव रहस्यमयी हैं, शिव करुणा निधान हैं, शिव ही परम दयावान भी हैं.

सम्बंधित ख़बरें

भाग्योदय का शिव मंत्र
भाग्योदय के लिए एक स्वटिक शिवलिंग स्थापित करें. एक थाली में फल, फूल और मिष्ठान अर्पित करें. भगवान शिव का पंचोपचार पूजन करें. 'ओम नमो भगवते व्योम रुद्राय स्वः' इस मंत्र का जाप लाल कंबल के आसन पर बैठकर करें. मंत्र जाप के बाद भगवान शिव को खीर का प्रसाद अर्पित करें.

मान-सम्मान और यश की प्राप्ति
मान-सम्मान और यश की अभिलाषा के लिए भगवान शिव का चित्र स्थापित करें, जिसमें मां पार्वती उनकी पूजा कर रही हैं. पूजा स्थल पर एक पारद शिवलिंग स्थापित करें. 'ओम नमो भगवते तीव्र रुद्राय स्वाहा' मंत्र का जाप पीले कंबल के आसन पर बैठकर करें.

शीघ्र विवाह का वरदान
शीघ्र विवाह के लिए भगवान शिव और माता पार्वती के संयुक्त चित्र का पूजन करें. पूजा स्थल पर एक चांदी का शिवलिंग स्थापित करें. 'ओम नमो भगवते नील रुद्राय स्वाहा' मंत्र का जाप नीले कंबल के आसन पर बैठकर करें.

धन और वैभव की प्राप्ति
धन और वैभव की लालसा के लिए भगवान शिव के उस चित्र को स्थापित करें, जिसमें गणेश उनकी पूजा कर रहे हों. पूजा स्थल पर एक अष्टधातु का शिवलिंग स्थापित करें. 'ओम नमो भगवते मणिरुद्राय स्वाहा' मंत्र का जाप पीले कंबल के आसन पर बैठकर करें.

कर्ज से मुक्ति
कर्ज से मुक्ति के लिए भगवान शिव के नंदी आरोग्य चित्र का पूजन करें. पूजा स्थल पर एक संगमरमर का शिवलिंग स्थापित करें. 'ओम नमो भगवते गंग रुद्राय स्वाहा' मंत्र का जाप लाल कंबल के आसन पर बैठकर करें.

संतान सुख का वरदान
संतान सुख के लिए शिव परिवार का चित्र स्थापित कर पूजन करें. पूजा स्थल पर एक काले रंग का शिवलिंग स्थापित करें. 'ओम नमो भगवते नाद रुद्राय स्वाहा' मंत्र का जाप पीले कंबल के आसन पर बैठकर करें.

विद्या और बुद्धि का वरदान
विद्या और बुद्धि के लिए भगवान शिव के योगेश्वर स्वरूप का पूजन करें. पूजा स्थल पर एक मिट्टी का शिवलिंग स्थापित करें. 'ओम नमो भगवती व्याग रुद्राय स्वाहा' मंत्र का जाप नीले कंबल के आसन पर बैठकर करें.

सौंदर्य और सेहत
सौंदर्य और सेहत प्राप्ति के लिए भगवान शिव के नटेश्वर स्वरूप का पूजन करें. पूजा स्थल पर एक पत्थर का शिवलिंग स्थापित करें.'ओम नमो भगवते हिरण्य रुद्राय स्वाहा' मंत्र का जाप पीले कंबल के आसन पर बैठकर करें.